Sunday, Oct 01, 2023
-->
rss-chief-bhagwat-reached-udaipur-amid-election-stir-in-rajasthan

राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर

  • Updated on 6/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत बृहस्पतिवार को उदयपुर पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार भागवत यहां 8 और 9 जून को 40 वर्ष से अधिक उम्र के स्वयंसेवकों के विशेष द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।

भागवत इससे पहले हिंडौन में लग रहे चालीस वर्ष से कम आयु के स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण शिविर में थे जहां से वे ट्रेन से उदयपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर संघ के स्थानीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया जहां से उनका काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विद्या निकेतन स्कूल के लिए रवाना हुआ। आरएसएस के एक पदाधिकारी के मुताबिक, वह शुक्रवार को भी उदयपुर में रहेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.