नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत (Mohan bhagwat) ने शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) में माघ मेला में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में गंगा समग्र की बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में भागवत के अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी, श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती भी मौजूद रहे। इस मौके पर भागवत ने संगम तट पर मौजूद विहिप, आरएसएस, गंगा समग्र के अलावा अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा, गंगा बहुत प्राचीन हैं यह सिर्फ संघ का आयाम नहीं है।बंगाल में राजनीतिक रार! अभिषेक ने शाह पर किया मानहानि केस,अदालत पहुंचा मामला
भारत वर्ष की जीवन धारा का दृश्य रुप है गंगा संघ प्रमुख ने यहां कहा, गंगा भारत वर्ष की जीवनदायनी जीवनधारा संस्कृति का प्रवाही आयाम है। गंगा अनेक प्रवाहों को अपने में समाहित कर स्वयं अपरिवर्तित रहते हुए जो भी पास आता है, उसे पवित्र करते हुए चली जाती है। उन्होंने कहा, गंगा हमारे भारत वर्ष की जीवन धारा का दृश्य रुप है। यह हमारी जीवन धारा का प्राण है, जब तक गंगा की अविरल और निर्मल धारा चलेगी तो ही हमारा जीवन भी चलेगा।
गंगा ही सनातन संस्कृति का जीवन प्रवाह है मोहन भागवत ने कहा, गंगा की धारा बहती रहेगी, तो दुनिया के सभी पीड़ित लोग इसमें डुबकी लगाकर शांति की प्राप्ति करते रहेंगे। गंगा ही सनातन संस्कृति का जीवन प्रवाह है। उन्होंने कहा, गंगा की धारा हमारे न सिर्फ आध्यात्मिक, बल्कि भौतिक जीवन को भी समुन्नत बनाती रहे, इसके लिए सभी को अपने दायित्व को समझना होगा।
आरएसएस प्रमुख ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए निरंतर काम करना चाहिए। इसके साथ ही भागवत ने संगम तट पर विधि विधान से गंगा पूजन किया। इसके उपरांत प्रमुख ने बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर पहुंच पहुंच पूजन किया।
ये भी पढ़ें:
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...