Wednesday, Mar 22, 2023
-->
rss-s-delhi-office-gets-cisf-security-commandos-will-meet

RSS के दिल्ली कार्यालय को मिली CISF की सुरक्षा, मिलेंगे कमांडो

  • Updated on 9/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यालय को केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ की सुरक्षा मुहैया करायी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली के झंडेवालान स्थित मुख्य‘केशव कुंज’कार्यालय और‘उदासीन आश्रम’के पास स्थित इसके कैंप कार्यालय को एक सितंबर से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। 

विपक्षी एकजुटता के प्रयास के तहत नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात 

बल के जवान दोनों भवन परिसरों में प्रवेश और निकास को नियंत्रित करेंगे तथा परिसर की सुरक्षा के लिए गार्ड अन्य ङ्क्षबदुओं पर तैनात किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कार्यालय को सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराने की मंजूरी दी है। 

केजरीवाल की गुजरात BJP कार्यकर्ताओं से अपील- पार्टी नहीं छोड़ें, वहीं रहकर AAP के लिए काम करें

उन्होंने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहले से ही बल की वीआईपी सुरक्षा इकाई की‘जेड प्लस’श्रेणी की सुरक्षा में हैं। सीआईएसएफ द्वारा संगठन के नागपुर कार्यालय को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।      

PM मोदी ने नफरत फैलाकर भारत को कमजोर किया : राहुल गांधी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.