नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने एक फिल्म प्रोड्यूसर के कार्यक्रम में वीरवार को अपना विचार रखते हुए साफ कहा था कि पाकिस्तान हमसे मांग नहीं रहा, मांगेगा तो हम 25- 50 लाख टन गेहूं दे सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की मदद की बात तो की, लेकिन सरकार को इस मामले में कोई सलाह नहीं दी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से फटकार भी लगाई। हालांकि उनका यही बयान शुक्रवार को राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बना रहा। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।
आरएसएस के सह सरकार्यवाह ने कहा कि पाकिस्तान में 250 रुपये किलो रुपए आटा हो गया है। इससे हम सब दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम उनको भेज सकते हैं। भारत 25-50 लाख टन गेहूं उनको दे सकता है। लेकिन वह मांगेंगे तो ही हम उनको गेहूं देंगे। उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छा भंडार है। भारत दे सकता है। अपनी जनता को भूखे मारने से बेहतर है कि वे मांगते।
कृष्ण गोपाल ने कहा कि 70 साल पहले हम सब एक ही ही थे। दोनों देशों के बीच इस दूरी का क्या फायदा है। हम तो चाहते हैं कि उनके यहां पर कोई कुत्ता भी भूखा ना रहे। हम सर्वे भवंतु सुखिन: में भरोसा करने वाले देश हैं।
उन्होंने कहा कि हालांकि पाकिस्तान चार-पांच बार हमसे झगड़ा कर चुका है। वहीं हर बार झगड़ा करता है। चाहे 48, हो 65 हो, 71 हो या कारगिल हो। लेकिन इसके बाद भी भारत के लोगों के मन में यह बात आई होगी कि अरे भैया आटा वहां 250 रुपये किलो हो गया है। 10-20 लाख टन गेहूं भिजवा दो।
उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर कहा कि पाकिस्तान की भुखमरी के दौरान भारत उन्हें गेहूं-आटा भेज सकते हंै। कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान लड़ता है फिर भी हम चाहते हैं वो सुखी हो
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हमसे लड़ता रहा है। भारत से 4 युद्ध लड़ चुका है। हमला पाकिस्तान ही करता है। वो दिन-रात हमें अपमानित करते हैं फिर भी हम चाहते हैं कि वो सुखी हों। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले वह जैन, सिख, वैष्णव, आर्य समाजी हो, वो सर्वे भवंतु सुखिन: के बिना अधूरा है।
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...