Tuesday, Jun 06, 2023
-->
rss-sah-sarkaryavah-krishna-gopal-said-if-pakistan-asks-we-will-give-wheat

RSS के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने कहा- पाकिस्तान मांगेगा तो हम गेहूं दे देंगे

  • Updated on 2/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने एक फिल्म प्रोड्यूसर के कार्यक्रम में वीरवार को अपना विचार रखते हुए साफ कहा था कि पाकिस्तान हमसे मांग नहीं रहा, मांगेगा तो हम 25- 50 लाख टन गेहूं दे सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान की मदद की बात तो की, लेकिन सरकार को इस मामले में कोई सलाह नहीं दी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से फटकार भी लगाई। हालांकि उनका यही बयान शुक्रवार को राजनीतिक गलियारे में चर्चा का केंद्र बना रहा। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे।

आरएसएस के सह सरकार्यवाह ने कहा कि पाकिस्तान में 250 रुपये किलो रुपए आटा हो गया है। इससे हम सब दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हम उनको भेज सकते हैं। भारत 25-50 लाख टन गेहूं उनको दे सकता है। लेकिन वह मांगेंगे तो ही हम उनको गेहूं देंगे। उन्होंने कहा कि भारत के पास अच्छा भंडार है। भारत दे सकता है। अपनी जनता को भूखे मारने से बेहतर है कि वे मांगते।

कृष्ण गोपाल ने कहा कि 70 साल पहले हम सब एक ही ही थे। दोनों देशों के बीच इस दूरी का क्या फायदा है। हम तो चाहते हैं कि उनके यहां पर कोई कुत्ता भी भूखा ना रहे। हम सर्वे भवंतु सुखिन: में भरोसा करने वाले देश हैं।

उन्होंने कहा कि हालांकि पाकिस्तान चार-पांच बार हमसे झगड़ा कर चुका है। वहीं हर बार झगड़ा करता है। चाहे 48, हो 65 हो, 71 हो या कारगिल हो। लेकिन इसके बाद भी भारत के लोगों के मन में यह बात आई होगी कि अरे भैया आटा वहां 250 रुपये किलो हो गया है। 10-20 लाख टन गेहूं भिजवा दो।

उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक तंगी पर कहा कि पाकिस्तान की भुखमरी के दौरान भारत उन्हें गेहूं-आटा भेज सकते हंै। कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान लड़ता है फिर भी हम चाहते हैं वो सुखी हो

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हमसे लड़ता रहा है। भारत से 4 युद्ध लड़ चुका है। हमला पाकिस्तान ही करता है। वो दिन-रात हमें अपमानित करते हैं फिर भी हम चाहते हैं कि वो सुखी हों। उन्होंने कहा कि भारत की धरती पर कोई भी व्यक्ति भले वह जैन, सिख, वैष्णव, आर्य समाजी हो, वो सर्वे भवंतु सुखिन: के बिना अधूरा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.