Saturday, Sep 30, 2023
-->
rss sangh is secretly spoiling whole  like a termite says congress digvijay singh rkdsnt

‘दीमक की तरह’ गुपचुप तरीके से पूरी व्यवस्था बिगाड़ रहा है RSS : दिग्विजय सिंह

  • Updated on 1/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि जिस तरह दीमक घर या अन्य वस्तु की सतह के नीचे गुपचुप तरीके से लगकर उसे बर्बाद करती है, उसी तरह संघ भी देश में गुपचुप तरीके से काम करते हुए पूरी व्यवस्था को बिगाड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि ‘‘दो राष्ट्र सिद्धांत’’ के तहत भारत के विभाजन के प्रस्ताव का एक तरफ मुस्लिम लीग ने समर्थन किया था, तो दूसरी तरफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर भी इसके पक्ष में थे। 

पीएम मोदी की ‘सुरक्षा में चूक’ मामले की NIA से जांच कराने को लेकर SC में नई याचिका दायर

सिंह ने संघ की कार्यप्रणाली के बारे में दीमक का उदाहरण देते हुए इंदौर में कहा,‘‘इस बात पर सबसे ज्यादा गालियां मैं खाऊंगा क्योंकि कहा जाएगा कि मैंने संघ की तुलना दीमक के साथ कर दी है।लेकिन मैंने संघ को नहीं, बल्कि उस विचारधारा के चरित्र को दीमक कहा है जो गुपचुप तरीके से देश की व्यवस्था बिगाड़ रही है।’’ उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों का सियासी पारा चढऩे के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उनके चुनावी भाषणों में ‘‘हिंदू-मुसलमान’’ और ‘‘हिंदुस्तान-पाकिस्तान’’ जैसे विभाजनकारी मुद्दों के अलावा कुछ भी नहीं होता है। 

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की धनशोधन मामले में कोचर की जमानत के खिलाफ ED की याचिका

सिंह ने युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम में यह आरोप भी लगाया कि देश में लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है कि 'हिंदू धर्म खतरे में है' ताकि फासीवादी विचारधारा को आगे ले जाया जा सके और इसके आधार पर राजनीतिक पद प्राप्त कर धन कमाया जा सके। उन्होंने कहा,‘‘भारत में मुसलमानों और ईसाई अंग्रेजों के सैकड़ों वर्षों के राज में हिंदू धर्म को कभी खतरा नहीं हुआ। लेकिन मैं यह बात नहीं समझ पा रहा हूं कि आज जब देश में राष्ट्रपति से लेकर नीचे तक के सभी अहम पदों पर हिंदू आसीन हैं, तब हिंदू धर्म को खतरा कैसे हो सकता है?’’  

आगामी चुनाव जीवन बदलने और समस्याओं से छुटकारा पाने का मौका : सिसोदिया

सिंह ने स्टेट प्रेस क्लब के ‘‘हिंदू और हिंदूत्व’’ विषय पर आयोजित परिसंवाद में कहा कि हिंदू की अवधारणा का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि हिंदूत्व की अवधारणा का राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।    सिंह ने दावा किया कि वर्ष 1923 में विनायक दामोदर सावरकर ने ङ्क्षहदुत्व की अवधारणा पर पहली बार लिखी किताब में कहा था कि हिंदूत्व को हिंदू धर्म मान बैठना त्रुटिपूर्ण है।'

बुली बाई ऐप मामला : दो आरोपियों को कोर्ट से नहीं मिली राहत

  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘हिंदूत्व को हिंदू धर्म समझ लेना न केवल हिंदुओं, बल्कि समूचे देश के लिए सबसे बड़ी भूल होगी।’’ राज्यसभा सांसद ने ‘‘बुली बाई’’ और ‘‘सुल्ली डील्स’’ ऐप से जुड़े ताजा मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि इंटरनेट तथा सोशल मीडिया के जरिये नौजवानों के मन में धर्मांधता और कट्टरता का जहर भरा जा रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.