नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले को सात दिन बाद आरटी-पीसीआर जांच के लिए वीटीएम (वायरल ट्रांसपोर्ट मीडियम) वॉयल मिल गई। शासन से जिले को 89 हजार वीटीएम वॉयल भेजी गई है। वॉयल के अभाव में जिले में आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल नहीं लिए जा रहे थे। पूर्व में मौजूद कम मात्रा में वीटीएम वॉयल उपलब्ध होने पर केवल इमरजेंसी में ही सैंपल लिए जा रहा थे। इसके अलावा अधिकांश लोगों की एंटीजन जांच ही की जा रही थी।
अब वीटीएम वॉयल मिलने के बाद पूर्व की तरह आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग को शासन से 89 हजार वीटीएम वॉयल मिली है। वॉयल मिलने के बाद मंगलवार से जिले में लक्ष्य के अनुरूप कोविड जांच की जा सकेगी। जिले में पिछले एक सप्ताह से वीटीएम वॉयल की कमी बनी हुई थी। विभाग द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली लक्ष्य के अनुसार जांच भी नहीं कर पा रहा था। प्रतिदिन 3900 जांच की जानी होती है।
वायल नहीं होने पर आरटी-पीसीआर जांच 2 से 5 फीसदी ही हो पा रही थी। अब शासन स्तर से कोरोना जांच के लिए मेरठ मंडल को 390000 वीटीएम वॉयल आवंटित की गई हैं। इनमें से 89 हजार वायल गाजियाबाद को मिली हैं, जबकि गौतमबुद्ध नगर को सबसे ज्यादा 101000 वायल मिली हैं। बागपत को महज 20500 वायल ही मिल सकी हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में वीटीएम वॉयल की कमी के चलते कम जांच हो पा रही थीं। अब शासन की ओर से वॉयल आवंटित कर दी गई है, अब पूर्व की तरह लोगों की आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिए जा सकेंगे।
जमीयत की बैठक में भावुक हुए मदनी, कही ये बात
दिल्ली उपचुनाव: राजेंद्र नगर सीट से AAP ने दुर्गेश पाठक को मैदान में...
बिहार: एक पैर से कूद-कूद कर स्कूल जाने वाली जमुई की लड़की सीमा को...
'स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए हैं' कुत्ता घुमाने वाले IAS के खिलाफ...
Exclusive Interview: पूर्वोत्तर राज्यों की समस्या और यहां पनपे...
Hijab Controversy: मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर आईं स्टूडेंट्स...
विनय कटियार का दावा, कहा- ज्ञानवापी के शिवलिंग पर चलाई गई आरी, पुलिस...
सरकार के आठ साल पर बोले PM मोदी- देश की सेवा में कसर नहीं छोड़ी
OMG! गायब हुआ शाहरुख की Mannat का 25 लाख रुपये का नेम प्लेट, वायरल...
यह वो विराट कोहली नहीं जिन्हें हम जानते हैंः विरेंद्र सहवाग