Saturday, Sep 23, 2023
-->
runtrain-will-prove-to-be-helpful-in-safe-and-convenient-operation-of-trains

ट्रेनों के सुरक्षित और सुविधाजनक संचालन में रनट्रेन हैशटैग साबित होगा मददगार

  • Updated on 9/7/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और रिसर्च डिजाइंस एंड स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) ने मिलकर ट्रेनों के सुरक्षित और सुविधाजनक संचालन के लिए रन ट्रेन हैशटैग सॉफ्टवेयर विकसित किया है। यह सॉफ्टवेयर ट्रेनों के टाइम टेबल को दुरस्त रखने में मददगार साबित होगा। हालांकि भारतीय रेलवे द्वारा 1990 से रनट्रेन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा था। आईआईटी द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर रन ट्रेन हैशटैग इसका अपडेट वर्जन है।

नीट परीक्षाः अंतिम हफ्ते में छात्र कुछ नया न पढ़ें, जो तैयार है उसी पर फोकस रखें-एक्सपर्ट

रास्ते के पुल की स्थिति और उसपर ट्रेन की गति की सॉफ्टवेयर पहले दे देगा जानकारी
रनट्रैन हैशटैग के बारे में आईआईटी दिल्ली के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रो. सुबीर कुमार साहा ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर ट्रेनों के चलने के समय व निर्धारित दूरी में ईधन की खपत आदि मापने का पैरामीटर है। इससे ड्राइवर को रास्ते में पडऩे वाले पुल और उसकी स्थिति तथा उसे पार करते समय ट्रेन की गति क्या होनी चाहिए इसकी जानकारी मिलेगी। जिससे ट्रेन के पुल से गुजरने में आसानी हो जाएगी। प्रो. साहा का मानना है कि ये रेलवे संचालन इतिहास में एक आदर्श बदलाव है। हाल के वर्षों में यात्रियों की संख्या और माल ढुलाई गाडिय़ों की मांग में वृद्धि हुई है।

डीयू कॉलेजों में पहले दिन मिलाजुला रहा असर

रनट्रेन हैशटैग को मिली 2020-21 के लिए आरडीएसओ सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान परियोजना शील्ड
जिसके कारण रेलगाडिय़ों के परिचालन को उन्नत करने के लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है। वहीं सामाजिक मांगों को पूरा करने के लिए यातायात प्रबंधन बेहतर किए जाने की आवश्यकता है। आरडीएसओ मोटिव पावर निदेशालय के संयुक्त निदेशक बीपीएस भदौरिया ने कहा कि आईआईटी के शोधकर्ताओं द्वारा साझा किए सिमुलेशन सॉफ्टवेयर रन ट्रेन हैशटैग को वर्ष 2020-21 के लिए आरडीएसओ में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान परियोजना शील्ड से सम्मानित किया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.