Saturday, Mar 25, 2023
-->
s&p global downgrades outlook adani ports adani power adani electricity to negative

अडाणी पोर्ट्स, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को S&P Global ने नकारात्मक श्रेणी में डाला

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने शुक्रवार को अडाणी पोर्ट्स और अडाणी इलेक्ट्रिसटी की साख को बरकरार रखते हुए दोनों कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया। उल्लेखनीय है कि अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह में कंपनी संचालन के स्तर पर काफी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में तीव्र गिरावट आई है।

त्रिपुरा में माकपा-कांग्रेस के गठबंधन से भाजपा में खलबली, नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

  •  

इसका असर समूह की कंपनियों के बॉन्ड की कीमतों और प्रतिफल भी पड़ा है। समूह ने सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए हिंडनबर्ग पर ‘बिना सोचे-विचारे' काम करने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। समूह ने अपनी प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये मूल्य के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिलने के बाद भी वापस लेने का फैसला किया।

अडाणी समूह से जुड़े मामले पर चर्चा और जांच पर विपक्षी दलों ने दिया जोर

एसएंडपी ने बयान में कहा, ‘‘समूह के संचालन और खुलासा स्तर को लेकर निवेशकों में चिंता है। हमने अपनी रेटिंग में जितना इसपर गौर किया है, चिंता उससे कहीं बड़ी है और यह एक जोखिम है। नई जांच और नकारात्मक बाजार धारणा से पूंजी की लागत बढ़ सकती है और रेटिंग वाली इकाइयों के लिये वित्तपोषण पहुंच में कमी आ सकती है।'' उसने कहा, ‘‘इन सबको देखते हुए, अडाणी इलेक्ट्रिसिटी और अडाणी पोर्ट्स के लिये रेटिंग परिदृश्य को स्थिर से नकारात्मक कर दिया है।''

अडाणी समूह को दिए कर्ज पर SBI चेयरमैन दिनेश खारा ने दी सफाई

रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘‘हम समूह की कंपनियों के निर्गम जारीकर्ता और निर्गम को लेकर रेटिंग को बरकरार रख रहे हैं। इसका कारण उनकी कारोबार और बुनियाद मजबूत बनी हुई है और अल्पकालीन पूंजी पर्याप्त है। साथ ही अगले 12 महीने में जो कर्ज लौटाने हैं, उसकी स्थिति प्रबंधन योग्य है।'' 

अडाणी के शेयरों को 'कृत्रिम' ढंग से गिराने के लिए हिंडनबर्ग के खिलाफ जनहित याचिका 

comments

.
.
.
.
.