Saturday, Apr 01, 2023
-->
saaho new poster realeased prabhas sharddha kapoor

ग्रैंड प्री रिलीज इवेंट से पहले, "साहो" की टीम ने प्रभास और श्रद्धा कपूर का नया पोस्टर किया रिलीज

  • Updated on 8/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साहो की टीम अपने प्री रिलीज इवेंट की बड़ी रात के लिए पूरी तरह से तैयार है, जहाँ एक तरफ इवेंट के लिए उत्साह अपने चरम पर है, वही इस उत्साह को दुगना करते हुए निर्माताओं ने प्रमुख जोड़ी प्रभास (prabhas) और श्रद्धा कपूर (sharddha kapoor) का एक प्यारभरा लेकिन रोमांचक अवतार में एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में प्रभास और श्रद्धा कपूर के बीच इंटेंस प्यार के साथ-साथ एक्शन की झलक भी देखने मिल रही है।

'सुपर 30’ की सफलता के बाद, ऋतिक रोशन को प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड यूनियन से मिला आमंत्रण

फ़िल्म के इस नए पोस्टर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है क्योंकि देश भर से प्रशंसक आज सबसे बड़ी और ग्रैंड शाम के लिए तैयार हैं, जहां वे अपने चहिते प्रभास और श्रद्धा कपूर से मुलाक़ात करेंगे।

निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर नवीनतम पोस्टर साझा करते हुए लिखा,"Intense love & action! 👊🏻💕 Get ready for the grand #SaahoPreReleaseEvent today at Ramoji Film City from 5 PM onwards! 😎 #30AugWithSaaho".
 Image result for saaho new poster
जन्मदिन विशेषः गुलजार जिसके गीतों से मिलता है जीने का शहद थोड़ा-थोड़ा

फिल्म साहो पहले से ही अपने शानदार ट्रेलर और अब तक रिलीज हुए गानों के साथ सही दिशा में अपने कदम बढ़ा रही है। और पूरा देश 30 अगस्त को विश्व साहो दिवस मनाने के लिए तैयार है क्योंकि साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है। 

Image result for saaho new poster

सुपरस्टार प्रभास "साहो" में अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया जा रहा है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे। 

जोया अख्तर की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में खास रोल में नजर आएंगे जाह्नवी, विजय

"साहो" एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है, जिसे टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है तथा यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित और सुजीत द्वारा निर्देशित किया है। श्रद्धा कपूर और प्रभास अभिनीत फिल्म 30 अगस्त 2019 में रिलीज़ होने के लिए तैयार 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.