नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संसद (Parliament) में पारित केंद्र सरकार के नए कृषि संबंधी तीन विधेयकों को लेकर देशभर में किसानों और विपक्षी दलों द्वारा जारी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस बिल को राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने किसानों के साथ विश्वासघात बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को अपनी गलती मानते हुए इन विधेयकों को वापस लेना चाहिए।
कृषि बिल पर राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- किसानों की आवाज सुनें PM मोदी
किसानों के साथ हुआ विश्वासघात पायलट ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'राजनीतिक दल, किसानों के संगठन, अलग अलग लोग आज मुखर होकर यह बात बोल रहे हैं कि केंद्र सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है।' पायलट के अनुसार, 'मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए इन विधेयकों को वापस लेना चाहिए।'
कृषि विधेयक के विरोध पर भड़के संबित पात्रा, कहा- विपक्ष फैला रहा अफवाह
किसानों के साथ खड़ी रही कांग्रेस केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे की ओर इशारा करते हुए पायलट ने कहा, 'आप (भाजपा) अपने कैबिनेट मंत्री को समझा नहीं पा रहे तो किसानों को क्या समझाएंगे। किसान सब समझता है कि भाजपा सरकार ने हमारे साथ विश्वासघात किया है और कांग्रेस हमेशा की तरह किसानों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।'
भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक ढंग से हमारी संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करके तीन काले कानून पारित किए हैं, जो खेत और किसान पर सीधा हमला है। कांग्रेस पार्टी इस हमले के खिलाफ है। मंडी व्यवस्था और MSP की कानूनी गारंटी किसान का अधिकार है और हम किसान के साथ खड़े हैं।#SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/WzGWJfhjQ4 — Sachin Pilot (@SachinPilot) September 26, 2020
भाजपा सरकार ने अलोकतांत्रिक ढंग से हमारी संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करके तीन काले कानून पारित किए हैं, जो खेत और किसान पर सीधा हमला है। कांग्रेस पार्टी इस हमले के खिलाफ है। मंडी व्यवस्था और MSP की कानूनी गारंटी किसान का अधिकार है और हम किसान के साथ खड़े हैं।#SpeakUpForFarmers pic.twitter.com/WzGWJfhjQ4
राहुल गांधी ने किसानों से डिजिटल संवाद में मोदी सरकार को घेरा
राज्य सरकार से नहीं ली गई सलाह पायलट ने इन विधेयकों को किसानों पर बहुत बड़ा प्रहार बताते हुए कहा, 'मंडियों को खत्म करने से या न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लगभग खत्म करने से कहां से किसान का हित साधने की कोशिश यह सरकार करने जा रही है। मुझे लगता है कि यह बहुत जल्दबाजी में किया गया, राज्य सरकारों से सलाह नहीं की गई।'
कांग्रेस बोली- खेत-खलिहानों को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने की साजिश कर रही है मोदी सरकार
किसान विरोधी है यह बिल उन्होंने कहा, 'हम सब चाहते हैं कि कृषि क्षेत्र में निवेश हो सुधार हों, लेकिन यह जो विधेयक बनाया गया है यह किसान विरोधी है ,देश विरोधी है और मैं समझता हूं कि हर नागरिक का अहित करता है। मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए इन विधेयकों को वापस लेना चाहिए।' इसके साथ ही पायलट ने इन विधेयकों को पारित कराने के तरीकों को भी अलोकतांत्रिक बताया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
शिवसेना का जोरदार अटैक, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर...
PM नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को दी बधाई, बोले-...
कांग्रेस को पार्टी के लिए स्थायी अध्यक्ष की तलाश, सामने आया इस वरिष्ठ...
वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में PM मोदी से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सभी को...
शाहरुख-दीपिका की फिल्म Pathan के सेट पर हुई हाथापाई, डायरेक्टर को...
Coronavirus Live: भारत में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर हुए 1.92 लाख
दिल्लीः PPE किट पहन कर जुलरी की दुकान में घुसा चोर, उड़ाए 6 करोड़ के...
Love Jihad: असद ने आसू बनकर किया छात्रा का शोषण, मस्जिद में हुआ...
भारत की वैक्सीन सबसे कारगर! दुनियाभर में टीकाकरण के बाद देश में सबसे...
ममता के नजदीकी रहे पीरजादा अब्बास सिद्दीकी बनाएंगे नई पार्टी, बंगाल...