Thursday, Jun 01, 2023
-->
safety tips for pregnant ladies during coronavirus aljwnt

कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें अपना ख्याल, फॉलो करें ये Safety Tips

  • Updated on 7/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना कॉल डॉक्टर्स, जनता, बुजुर्ग, बच्चे और खासतौर से गर्भवती महिलाएं जिनको साधारण तौर पर भी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, सभी के लिए एक मुश्किल समय है। गर्भवती महिलाएं के मन में जो उत्साह, बच्चे के होने की खुशी का जो एहसास पहले था, वो कोरोना के नाम से अब डर में बदल गया है। 

डॉ. स्वाति जैन (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, मैक्स हॉस्पिटल) ने पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स से खास बातचीत की और इन्हीं सवालों के जवाब दिए जो हर गर्भवती महिला के मन में आज की स्थिति में आ रहे हैं।

सवाल- कोरोना काल में अपनी डॉक्टर से रूटीन चेकअप कैसे कराएं?
जवाब-
 टेलीकंसल्टेशन के जरिए  आप अपनी डॉक्टर को अपॉइंटमेंट के बाद रूटीनली दिखा सकती हैं। डॉक्टर्स अब अपने एंटेनेटल पेशेंट्स को पहले से कम विजिट की सलाह दे रहे हैं।अपनी अटोनल पेशेंट को अगर महिला अपने साथ ही बच्चे को रखना चाहती है तो बच्चे और मां के बीच में 6 फीट का डिस्टेंस होना 

अगर महिला अपने साथ ही बच्चे को रखना चाहती है तो-
1.
बच्चे और मां के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी होनी चाहिए।
2. दूध पिलाने से पहले, फेस मास्क खुद पहनें, बच्चे को मास्क न पहनाएं। हाथों को 20 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं, निप्पल को अच्छे से साफ करें।
3. अगर महिला अपना दूध निकालकर पिलाना चाहती है तो
- स्टेरेलाइज्ड ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करें।
- फेस मास्क और हैंडवॉश का ध्यान रखें।
- जब भी हॉस्पिटल आएं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
- किसी भी परेशानी में कोरोना से डरकर घर पर ना बैठें, डॉक्टर को विजिट जरूर करें।
- ब्लड टेस्ट होम फैसिलिटी टेस्टिंग द्वारा करवाएं।
-अल्ट्रा साउंड कराने से पहले वहां की स्टैरिलिटी और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पता कर लें।

सवाल- कोरोना वायरस का गर्भवती महिलाओं पर क्या प्रभाव होता है?
जवाब-
कोरोना वायरस का गर्भवती महिलाओं उतना ही प्रभाव होता है जितना कि नॉर्मल जनता पर। कोरोना वायरस एक इंफेक्श है और गर्भवती महिलाओं की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इसलिए यह महिलाएं जल्दी इंफेक्टेड हो जाती हैं, पर जितनी भी स्टडीज चल रही हैं, अब तक ये ही सार है कि गर्भवती महिलाएं ज्यादातर इंफेक्शन के बाद रिकवर हो जाती हैं और उन्हीं महिलाओं को ज्यादा रिस्क होता है जिनको बीपी, शुगर, जॉन्डिस या और कॉम्प्लीकेशन पहले से ही हों। 

सवाल- कोरोना वायरस का मेरे होने वाले बच्चे पर क्या प्रभाव हो सकता है?
जवाब-
कोरोना वायरस अभी नया है और हम अभी इससे सीख ही रहे हैं। जो अभी तक पता चला है वह यह है कि जिन औरतों को ये इंफेक्शन होता है, बच्चों में ये इंफेक्शन जाने की संभावना, जिसको हम वर्टिकल ट्रांसमिशन कहते हैं, पाई जाती है, पर ज्यादातर बच्चे जल्दी रिकलर कर जाते हैं। महिलाओं की समय से पूर्व डिलीवरी होने की संभावना हो सकती है।

सवाल- कोरोना वायरस में गर्भवती महिलाएं क्या स्तनपान करा सकतीं हैं?
जवाब-
ये सम्पूर्णत: महिला की च्वॉइस है कि वो स्तनपान कराना चाहती है या नहीं, हम केवल प्रीकॉशन्स बता सकते हैं। अभी तक शोधकर्ताओं से डायरेक्ट स्तनपान द्वारा बच्चे को इंफेक्शन के बारे में कोई क्लैरिटी नहीं है। लेकिन ब्रेस्ट मिल्क बच्चों के लिए बहुत जरूरी होता है, तो प्रीकॉशन्स द्वारा ये बच्चे को दिया जा सकता है।

 

comments

.
.
.
.
.