Sunday, Oct 01, 2023
-->
Saif Ali Khan Bollywood remembers choreographer Saroj Khan rkdsnt

कोरियोग्राफर सरोज खान को सैफ अली खान ने कुछ इस तरह से किया याद

  • Updated on 7/5/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि कोरियोग्राफर सरोज खान की विरासत को स्वीकार किए बिना बॉलीवुड गानों को सुनना संभव नहीं है, जिन्होंने बालीवुड की बड़ी हस्तियों को अपने धुनों पर नचाया था। बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर गानों ‘धक-धक’ और ‘एक दो दिन’ में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का बृहस्पतिवार देर रात में दिल का दौरा पडऩे ने निधन हो गया । वह 71 वर्ष की थीं। 

सुशांत राजपूत सुसाइड मामले की जांच फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली तक पहुंची

तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली महान कोरियोग्राफर सरोज खान को याद करते हुए सैफ ने कहा कि परियोजना से उनका नाम जुडऩा ही निर्माता के लिए काफी था। सैफ ने कहा, ‘‘ हम सभी के लिए, जिन्हें सेट पर उन महान कलाकार से निर्देश लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ कभी भी हिंदी संगीत को सुनना यह सोचे बिना संभव नहीं होगा कि कैसे उन्होंने बॉलीवुड की महान हस्तियों- अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी से लेकर शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तक को अपनी धुनों पर नचाया।’’ 

सुशांत सुसाइड मामला: एक्ट्रेस संजना सांघी ने पुलिस थाने में दर्ज कराया बयान

अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' में अपने कैरेक्टर को लेकर किए कई बड़े खुलासे

दरअसल सैफ ने 1993 में बनी अपनी पहली फिल्म ‘ परंपरा’ में सरोज खान के साथ काम किया था। उसी साल उनकी फिल्म ‘आशिक आवारा’ आई जिसका शीर्षक गीत सुपरहिट हुआ और सैफ बॉलीवुड में स्थापित हुए। ‘जवानी जानेमन’ फिल्म के अभिनेता ने कहा कि सरोज खान की कोरियोग्राफी की खासियत थी की वह शालीनता और संवेदनशीलता से संगीत को जीवंत कर देती थी। 

BJP के मुखपत्र "देवकमल" ने कराई फजीहत, लिखा- नरेंद्र मोदी 206 से 2049 तक पीएम पद पर हैं

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.