Thursday, Jun 01, 2023
-->
saints angry with udit raj statement said congress opposes hindu thinking pragnt

उदित राज के बयान से नाराज संत, कहा- हिंदू विरोध सोच रखती है कांग्रेस

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) एक बार फिर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा का विषय बन गए हैं। इस बार उन्होंने असम में सरकारी मदरसे को बंद करने को लेकर बयान दिया। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर सवाल उठाए। 

राजस्थान कांग्रेस में फिर बगावत, MLA ने कहा- दलितों की नहीं सुनती सरकार

उदित राज के ट्वीट पर बवाल
दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर कहा, 'असम सरकार ने सरकारी फंड से मदरसे न चलाने का निर्णय किया है उसी तरह यूपी सरकार को कुंभ मेले के आयोजन पर 4200 करोड़ रुपये नहीं खर्च करने चाहिए।' हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन अब इस ट्वीट ने राजनीतिक गलयारे में हलचल मचा दी है। उदित राज के विवादित ट्वीट को लेकर बीजेपी और संतों ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। 

संजय राउत ने साधा भगत सिंह कोश्यारी पर निशाना, कहा- राज्यपाल लांघ रहे मर्यादा

अपने विवादित ट्वीट को किया बहाल
वहीं उदित राज ने अपने विवादित ट्वीट को बहाल करते हुए सफाई दी है। उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, 'मैं ट्वीट को बहाल कर रहा हूं और संवाद के लिए तैयार हूं। जब भी राजनैतिक मामला होता है तो कांग्रेस (INC) को टैग करता हूं, इसमें नहीं किया था क्योंकि व्यक्तिगत विचार है। बिना वजह पार्टी को घसीटा जा रहा है। डॉ अम्बेडकर मानते थे कि राजनीति और धर्म का मिश्रण नही होना चाहिए।'

प्रियंका गांधी बोलीं, दिल्ली से नहीं चल सकती यूपी की राजनीति

कांग्रेस की हिन्दू विरोधी सोच
इस मामले में संत समाज ने उदित राज को आड़े हाथ लेते हुए बयान को कांग्रेस की हिन्दू विरोध सोच का प्रतीक बताया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने उदित राज के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की हिन्दू विरोधी, सनातन विरोध सोच का प्रतीक है और उसी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जैसा शीर्ष नेता होते हैं वैसा ही मूल होता है। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि जब भी देश में किसी भी संत की हत्या होती है तब कोई भी कांग्रेसी कुछ नहीं बोलता है। 

मोदी कैबिनेट ने टीचिंग, लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्टेट्स कार्यक्रम को मंजूरी दी

ये है गांधी परिवार की सच्चाई- संबित पात्रा
कांग्रेस नेता के विवादित ट्वीट को लेकर बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा, 'मित्रों ये है गांधी परिवार की सच्चाई। पहले अफिडेविट देकर सुप्रीम कोर्ट में कहा था 'भगवान श्री राम मात्र काल्पनिक है..उनका कोई अस्तित्व नहीं' और अब प्रियंका वाड्रा जी का कहना है की कुंभ मेला भी बंद होना चाहिए! तभी तो दुनिया कहती है राहुल और प्रियंका 'सुविधा-वादी' हिंदू है'।

370 मुद्दा: चीन के नाम पर भड़की BJP, कहा- फारूक, राहुल एक सिक्के के दो पहलू

बाद में दी सफाई
कांग्रेस नेता उदित राज ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि राज्य का अपना कोई धर्म नहीं होता है इसलिए सभी के लिए ये सब एक बराबर होने चाहिए। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस ने उदित राज के बयान पर कोई प्रतिकिया नहीं दी है।

comments

.
.
.
.
.