Monday, Jun 05, 2023
-->
salman khan and jacqueline dance video viral on social media

जब जैकलीन ने सलमान खान के साथ किया मुन्नी बदमान पर डांस, Video हुआ वायरल

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। ऐसे में वो भारत ही नहीं विदेश में भी अपने अंदाज में कर रहे हैं। अपने इस दबंग टूर में वो जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के साथ मुन्नी बदनाम हुई गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया (Social media)पर जैकलीन- सलमान का ये डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे फैंस (Fans)काफी पंसद कर रहे हैं।

जैकलीन और सलमान खान ने बीती रात दुबई में परफॉर्म किया। आपको बता दें कि जिस गाने पर ये दोनों स्टार्स डांस कर रहे हैं वो दबंग सीरीज की पहली कड़ी का गाना है। इस वीडियो में जैकलीन गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं और सलमान खान ने ब्लैक जींस, ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट जैकेट पहना हुआ है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Heres the glimpse of the performance in dubai last nite!!! @beingsalmankhan @jacquelinef143 munnniiiii #mp #dhamaal #dabanggreloaded #dance #music #sultan #entertainment #class #bollywood

नव॰ 8, 2019 को 10:51अपराह्न PST बजे को Maniesh Paul (@manieshpaul) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (dabangg 3) में वो बहुत जल्द नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्ट्रेम का ट्रेलर (trailer) रिलीज किया गया है जिसे लेकर लोगों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। बता दें कि फिल्म में सलमान खान पहले से भी ज्यादा दबंगई अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है सोशल मीडिया पर लोगों फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

सलमान के फैंन आखिर क्यों कर रहे हैं रणबीर कपूर को ट्रोल, बताया चरसी छमिया...

कुछ ऐसी है ट्रेलर की कहानी

वहीं ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर काफी दमदार और शानदार नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग से होती है जहां वो कहते हैं 'एक होता है पुलिसवाला और एक होता है गुंडा, और एक होता है पुलिसवाला गुंडा।' जिसके बाद वो बताते हैं कि कैसे वो असल जिंदगी में दबंग बने। इसके अलावा चुलबुल पांडे अपनी फनी हरकतों से हंसाते हुए भी नजर आ रहे हैं। 

वहीं उनकी धर्मपत्नी के रोल में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) रज्जो बनकर चुलबुल पांडे का दिल लुट रही हैं। वहीं फिल्म के सभी डायलॉग बेहद शानदार और नया है। फिल्म 20 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

Dabangg 3 के इस रोमांटिक ट्रैक में कुछ इस कदर खो जाएंगे आप

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And we had such a fab time!!! Last nite #dabanggtourreloaded @beingsalmankhan @jacquelinef143 #mp #show #event #music #bollywood #entertainment #life #dance

नव॰ 8, 2019 को 10:40अपराह्न PST बजे को Maniesh Paul (@manieshpaul) द्वारा साझा की गई पोस्ट

कहानी में है एक मजेदार ट्विस्ट
 इस बार कहानी में एक मजेदार ट्विस्ट है। इस बार सलमान सिर्फ सोनाक्षी के साथ नहीं बल्कि महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर के साथ भी फिल्म में मांस करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सई मांजरेकर की ये डेब्यू फिल्म है। ट्रेलर देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में पहले से ज्यादा एक्शन, थ्रिलर और एंटरटेंमेंट का भरपूर डोज होगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.