Tuesday, May 30, 2023
-->
salman-khan-brother-in-law-aayush-sharma-auto-rickshaw-ride-for-loveratri

'लवरात्रि' के लिए सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने की ऑटो रिक्शा की सवारी

  • Updated on 3/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लवरात्रि की टीम फ़िलहाल गुजरात में है और अपनी फ़िल्म के पहले शेड्युल की शूटिंग में बिजी है। फिल्म लवरात्रि के साथ बॉलीवुड में दस्तक देने जा रहे आयुष शर्मा अपने गुजराती कैरेक्टर में पूरी तरह से ढल चुके हैं। लवरात्रि को  गुजरात की पृष्ठभूमि से आने वाले राइटर नीरेन भट्ट ने कलमबद्ध किया है।

शिल्पा शेट्टी की बुक के बाद अब उनकी रेसिपीज भी खूब भा रही हैं लोगों को

Navodayatimes

मोहम्मद शमी बोले- कोई है जो मेरा परिवार तोड़ना चाहता है, IPL के बाद करूंगा खुलासा

अभिनेता ने पैक-अप के बाद रिक्शा में अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए आयुष ने लिखा, "ऑटो रिक्शा दी सवारी #Postpackup" आयुष अक्सर अपने सोशल मीडिया पर लवरात्रि के सेट से कैमरे के पीछे की फोटो शेयर करते रहते हैं।

गौरी खान के आर्टिस्टिक स्टोर में करीना कपूर भी दिखीं हैरान

गुजरात बैकग्राउंड बन रही इस रोमांटिक फिल्म की स्टोरी की शुरुआत नवरात्रि के शुभ अवसर पर होती है। अपने किरदार को गहराई से समझने के लिए आयुष शर्मा ने फ़िल्म की रेकी में भी हिस्सा लिया था, जहां अभिनेता ने गुजरात का दौरा किया और विभिन्न स्थानों के कुछ स्थानीय व्यंजन का लुत्फ़ उठाया। 

Navodayatimes

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर लगाई रोक

लवरात्रि के साथ आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन बॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के पोस्टर में आयुष शर्मा और वरिणा हुसैन अपने हाथों में डांडिया थामे हुए नज़र आये, इसके साथ ही फ़िल्म के इस पोस्टर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.