Friday, Jun 09, 2023
-->
salman-khan-can-replace-sunny-leone-from-the-item-song-of-dabang-3

दबंग 3 में सलमान के साथ ठुमके लगाती नजर आएगी ये Hot एक्ट्रेस, सनी लियोन को किया रिप्लेस!

  • Updated on 4/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान (Salman Khan)  इन दिनों मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के माहेश्वर (Maheswar) में ‘दबंग 3’ (Dabbang 3) की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने  फैंस को शूटिंग के दौरान की फोटो और वीडियो शेयर कर बज क्रिएट कर रहे हैं।

जाहिर है सलमान की फिल्म है तो उस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग का तड़का तो लगना बनता है, जिसे लेकर बाजार में अफवाएं काफी गर्म थी कि इस बार दंबग 3 में किसी न्यू गर्ल की एंट्री होगी, वहीं इसी से जुड़ी एक खबर सामने आई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Having a Chulbul time on the sets of #dabangg3... @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 4, 2019 at 6:45am PDT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘दबंग 3’ में इस बार सलमान खान (Salman Khan) फिल्म में आइटम नंबर के लिए सनी लियोन (Sunny Leone) की जगह मौनी रॉय (Mouni Roy) को चुन सकते हैं। ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं है कि इस बार सलमान के साथ आइटम नंबर पर सनी लियोन की जगह मौनी रॉय थिरकती नजर आ सकती हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रोड्यूसर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और डायरेक्टर प्रभू देवा (Prabhudeva) इस गाने में सनी लियोन को लेना चाहते थे तो वहीं सलमान खान मौनी रॉय को। बता दें कि दबंग सीरीज की लीड ऐक्ट्रस सोनाक्षी सिन्हा कल ही एमपी में शूटिंग के लिए पहुंची हैं।

फिल्म '83' के सेट से वायरल हुआ रणवीर का लुक, देखें Video

बता दें कि दबंग सीरीज की ये तीसरी फिल्म होगी। दबंग सीरीज की दोनों ही फिल्मों को फैन्स से काफी प्यार मिला और दोनों ही फिल्मों के आइटम गाने भी काफी फैम्स हुए थे।

 

इससे पहले फिल्म ‘दबंग’ का गाना ‘मुन्नी बदनाम’ और ‘दबंग 2’ का गाना ‘फेवीकोल से’ फैन्स के सिर चढ़कर बोला था, जिसमें मलाइका अरोरा (Malaika Aroa) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी परफॉरमेंस से चार चांद लगा दिए थे।

नसीरुद्दीन समेत 600 कलाकारों ने की नफरत के खिलाफ वोट देने की अपील

दबंग 3 को लेकर फैन्स में काफी उत्साह है और फैन्स भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी दबंग सीरीज एक बेहतरीन गाना लेकर आएगी। इसी बीच ये भी खबरें आ रहीं हैं कि सलमान खान की दबंग 3 के स्पेशल गाने के लिए पहली पसंद मौनी रॉय हैं, जो सनी लियोन की जगह ले सकती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.