Saturday, Jun 10, 2023
-->
salman-khan-films-will-be-on-fast-track-after-getting-bail-in-black-deer-case

सलमान को जमानत: बॉलीवुड ने ली राहत की सांस, तेजी से पूरी होंगी अटकी फिल्में

  • Updated on 4/7/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। काला हिरण शिकार मामले में सेशन कोर्ट से सलमान खान को आखिरकार जमानत मिल गई है। इससे जहां सलमान खान के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी राहत की सांस ली है। 

कपिल शर्मा ने सलमान खान के बचाव में की गालियों की बौछार, फिर दी सफाई

बता दें कि सलमान खान को 5 साल की सजा मिलने के बाद फिल्ममेकर्स की सांसें अटक गई थीं। दरअसल, सफलता की गारंटी कहे जाने वाले दबंग खान पर फिल्म निर्माताओं ने 600 करोड़ रुपये दांव खेला हुआ था। लेकिन अब अटकी फिल्में को जल्द पूरा किया जाएगा। 

इसकी वजह है कि सलमान को इस मामले में सिर्फ जमानत मिली है। 5 साल की सजा को चुनौती देने के लिए सलमान को अब ऊपरी अदालत में जाना होगा। अगर वहां भी अभिनेता को राहत नहीं मिलती है तो उन्हें फिर से जेल जाना पड़ सकता है। 

सलमान की सजा पर तस्लीमा बोलीं- 5 करोड़ का जुर्माना लगाओ और जाने दो

इसलिए सलमान की फिल्मों से जुड़े फिल्म निर्माताओं को कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी दिखानी होगी। ऐसे में सलमान के ऊपर काम का दबाब कुछ ज्यादा भी बढ़ सकता है। इतना ही नहीं, फिल्म पोड्यूसर्स भी अपनी आगे की फिल्मों में सलमान को लेने से पहले चार बार जरूर सोचेंगे।

राबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काई लाइट हास्पिटैलिटी को SC ने दिया झटका

सलमान की कई बड़ी फिल्में हैं, जो इस साल या अगले साल रिलीज होने जा रही हैं। इनमें खास फिल्में हैं 'रेस 3', 'भारत', 'दबंग 3' हैं। इन तीनों ही फिल्मों में करोड़ों रुपये दांव पर लगे हैं। इसमें 'दबंग 3' तो उनके ही होम प्रोडक्शन की फिल्म है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.