Thursday, Mar 23, 2023
-->
salman-khan-takes-his-work-seriously-satish-kaushik

सलमान खान अपने काम को गंभीरता से लेते हैं: सतीश कौशिक 

  • Updated on 6/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जाने माने अभिनेता एवं निर्देशक सतीश कौशिक (satish kaushik) का कहना है कि एक कलाकार के रूप में सलमान खान (salman khan) ने खुद को बहुत उभारा है। 63 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अपने काम के प्रति बेहद संजीदा हैं। कौशिक ने कहा, ‘‘वह बहुत जोशीले और प्यारे हैं।

इस बार होगा CID के जोश और Ammaji के खौफ से भरपूर 'बिग बॉस 13'

वह लोगों का ध्यान आर्किषत करने वाले अभिनेता हैं। आज उनके अभिनय में गहरायी आयी है और एक अभिनेता के तौर पर वह मजबूत हुए हैं। वह एक बड़े सितारे हैं और अपने काम को गंभीरता से लेते हैं।’’ फिल्मकार ने 2003 में सलमान खान अभिनीत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेरे नाम’ का निर्देशन किया था और अगली फिल्म ‘भारत’ में वह 53 वर्षीय अभिनेता के साथ नजर आयेंगे।

‘भारत’ (BHARAT) बुधवार को रिलीज हो रही है। अली अब्बास जफर (ali abbas zafar) निर्देशित फिल्म कोरियाई फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ की रीमेक है। कौशिक ने फिल्म में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा, ‘‘निर्देशक अली अब्बास जफर ने मुझे इस भूमिका की पेशकश की और मैंने उसे स्वीकार लिया।

सलमान खान के फैन ने 'भारत' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने के लिए एक पूरा थिएटर किया बुक!

इस फिल्म में काम करना मेरे लिये एक बेहतरीन अनुभव रहा है... मेरे लिये यह लंबे समय बाद सलमान के साथ फिर से जुडऩा है।’’ फिल्म में कैटरीना कैफ (KATRINA KAIF), दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ ने भी अभिनय किया है। बहरहाल अभिनेता ने ‘मिस्टर इंडिया’ की रीमेक को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। अभिनेता ने कहा, ‘‘यह एक बड़ा ब्रांड है।

अगर आज मुझे इसका प्रस्ताव मिलता है तो मैं इसे करूंगा। फिल्म में निभाये मेरे किरदार कैलेंडर को कभी मेरी फिल्मोग्राफी से मिटाया नहीं जा सकता है। यह मेरी सबसे अधिक यादगार भूमिकाओं में शुमार है। इसका हिस्सा बनकर मुझे खुशी होगी। अगर यह फिल्म आज बनती है तो निश्चित तौर पर मैं इसे अच्छे से निभाऊंगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.