Monday, Sep 25, 2023
-->
salman-khan-upcoming-movie-bharat-check-bounce-of-artist

सलमान खान की फिल्म 'भारत' में कामकर रहे कलाकारों के चैक हुए बाउंस, शूटिंग से इनकार

  • Updated on 11/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस वक्त सलमान खान अपनी फिल्म भारत की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। जिसकी कई सारी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

हाल ही में सलमान खान की फिल्म भारत को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई हैरान  है। भारत के सेट पर रोजाना वेतन पर काम कर रहे लोगों के चैक बाउस हो रहे हैं। कुछ स्थानीय खबरों के मुताबित, 'सलमान की फिल्म में दैनिक मजदूरी पर काम कर रहे कलाकारों को मेहनताने के रूप में 350 रुपये के चेक दिए गए थे। ये चेक कैश कराने के दौरान बाउंस हो गए। मेहनताना नहीं मिलने से कलाकार परेशान हैं। इसी वजह से उन्होंने शूटिंग करने से मना कर दिया है. हालांकि, दो दिन बाद कुछ लोगों को पैसे दे दिए गए।'

#DeepikaWedsRanveer: इंतजार हुआ खत्म, सामने आईं शादी की तस्वीरें

सलमान खान और निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,'एक आदमी और राष्ट्र का सफ़र एक साथ जिसमें कैटरीना कैफ साड़ी के ऊपर शॉल ओढ़े हुए नज़र आ रही हैं, जबकि सलमान वाघा सीमा पर सूट बूट में दिखाई दे रहे हैं।'

फिल्म की यह झलक काफी दिलचस्प है। फिल्म भारत की टीम सक्रिय रूप से फिल्म से जुड़ी झलकियां शेयर करते आई है जिसने दर्शकों को फिल्म के प्रति आकर्षित कर दिया है। भारत की टीम इससे पहले माल्टा, अबू धाबी, मुंबई और अब पंजाब के मोहक स्थानों पर फ़िल्म की शूटिंग को अंजाम दे रही है। 

फरहा खान ने दीपवीर को दिया नायाब तौहफा, देखकर इस कदर खुश हुए दीपिका-रणवीर

फिल्म भारत के साथ सलमान खान और अली अब्बास तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं। सुपरस्टार और डायरेक्टर की यह जोड़ी इससे पहले सुल्तान और टाइगर जिंदा हैं जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है। फ़िल्म में 'दबंग' स्टार 60 वर्ष की उम्र तक चार-पांच विभिन्न लुक में दिखाई देंगे फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अभिनेता के 20 साल की उम्र पर आधारित होगा, जिसमें 52 वर्षीय अभिनेता दुबले और नौजवान लुक में नजर आएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.