Monday, Mar 27, 2023
-->
salman khurshid attacked former cag vinod rai asked why silent on pnb scam rkdsnt

पूर्व CAG विनोद राय पर सलमान खुर्शीद ने बोला हमला, पूछा- PNB घोटाले पर क्यों रहे चुप?

  • Updated on 11/5/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को कहा कि टू जी घोटाले में पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) विनोद राय की माफी से पता चलता है कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की छवि को खराब करने और उसे गिराने के लिए कई स्तरों वाली गहरी साजिश रची गई थी। खुर्शीद ने यहां प्रदेश कांग्रेस समिति के सदस्यों से मुलाकात की और कहा कि इस मुद्दे के कारण भारत की आॢथक प्रगति की कहानी सबके सामने नहीं आ पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राय से बिना शर्त माफी मांगने को कहती रही है। 

दिल्ली के बाद हरियाणा और पंजाब में भी वायु गुणवत्ता हुई खराब 

राय ने हाल ही में कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संजय निरूपम से बिना शर्त माफी मांगी थी। राय ने दावा किया था कि निरूपम उन सांसदों में से एक थे जिन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम टू जी नीलामी की सरकारी ऑडिट रिपोर्ट से बाहर रखने के लिए राय पर दबाव बनाया था। राय के दावे के बाद निरूपम ने उनके विरुद्ध मनहानि का मामला दायर किया था जिसमें राय को माफी मांगनी पड़ी। 

भाजपा-शासित राज्यों में पेट्रोल की कीमतें घटी, विपक्षी दलों के राज्यों पर बढ़ा दबाव

खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'क्या अब ऐसा नहीं लगता कि तत्कालीन सीएजी श्री विनोद राय अवैध काम करने को प्रोत्साहित करने वाले एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे? मुझे याद है, राय ने वह सीएजी रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें टू जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस प्रदान करने के मामले में 1.76 लाख करोड़ के सनसनीखेज नुकसान का जिक्र था। वह रिपोर्ट काल्पनिक थी।’’  

पेट्रोल-डीजल पर राहत देने के बाद मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने से रुकी मोदी सरकार 

खुर्शीद ने कहा कि राय टू जी स्पेक्ट्रम रिपोर्ट के समर्थन में कभी साक्ष्य पेश नहीं कर पाए। उन्होंने कहा, 'यह मात्र संयोग नहीं है कि तत्कालीन सीएजी राय को राज्यमंत्री का दर्जा देकर शक्तिशाली ‘बैंकिंग भर्ती बोर्ड’ का अध्यक्ष बनाया गया था। राय ने बोर्ड के अध्यक्ष रहते न तो कभी 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी बैंक घोटाले के बारे में एक शब्द बोला और न ही नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी, विजय माल्या के भागने या हजारों करोड़ रुपये के घोटालों पर कुछ कहा।’’ 

 उपचुनाव परिणाम का असर: दिवाली पर मोदी सरकार ने घटाई पेट्रोल, डीजल की एक्‍साइज ड्यूटी

खुर्शीद ने कहा कि देश के लिए एक लाभकारी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया और उसमें वे सफल हुए। उन्होंने कहा, 'अब तो बस खुलासा हो रहा है। जब तक सच सामने नहीं आ जाता तब तक किस प्रकार इतिहास को बार-बार लिखा जाएगा यह स्पष्ट होता जा रहा है और राय द्वारा दायर हलफनामे से इसकी पुष्टि हो चुकी है।’’  

कांग्रेस ने पूछा - हिमाचल हारते ही “तेल” के दाम “कम”हो गये, यूपी हारने के बाद क्या होगा?

खुर्शीद ने कहा, च्च्प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री विनोद राय और अन्य को देश से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’ खुर्शीद ने कहा कि देश को पता चलना चाहिए कि सच सामने आ चुका है और मनमोहन सिंह सरकार को अस्थिर करने और उसे गिराने की साजिश का पर्दाफाश हो गया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.