Tuesday, May 30, 2023
-->
salman-s-brother-in-law-was-the-thug-promise-to-get-a-role-in-the-film

सलमान का जीजा बन कर रहा था ठगी , इस फिल्म में रोल दिलाने का किया था वादा

  • Updated on 5/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता सलमान ख़ान के जीजा आयुष शर्मा का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाने वाले शख्स को पुलिस ने 1 लाख रुपए से ज़्यादा की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। ख़बरों के अनुसार, हर्षल सुधाकर भालेराव ने कोलकाता के रजत चटर्जी नाम के शख्स की पत्नी सोमा को सलमान ख़ान अभिनीत फिल्म 'दबंग-3' में लीड रोल दिलाने का झांसा दिया।

इसके अलावा उसके बेटे को एक इंटरनेशनल स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कहकर 1 लाख 2 हज़ार रुपए की ठगी की। इस फर्जीवाड़े का खुलासा उस वक्त हुआ जब बांद्रा स्थित एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल को चटर्जी की ओर से एक ईमेल मिला। मेल में चटर्जी ने बेटे को अप्रैल में स्कूल ज्वाइन कराने की बात कही थी।

चटर्जी ने ईमेल के साथ ही फीस स्लिप भी लगाई थी जो कि उसने 1 लाख 2 हज़ार रुपए स्कूल में बेटे के दाखिले के लिए भरे थे। स्कूल प्रबंधन को धोखाधड़ी का एहसास तब हुआ जब उन्हें बच्चे का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मुंबई की साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत की। फिलहाल हर्षल सुधाकर पुलिस कस्टडी में है जबकि आरोपी के वकील का कहना है कि उसका क्लाइंट निर्दोष है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.