Sunday, Sep 24, 2023
-->
sambit patra bjp gave this clarification on notice of chhattisgarh police targets congress rkdsnt

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के नोटिस पर इस तरह दी सफाई

  • Updated on 5/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भापजा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने इसके तहत पात्रा को 20 मई को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस जारी होने के बाद पात्रा ने सोशल मीडिया के लिए अपनी सफाई में कई ट्वीट किए हैं और अपनी सही साबित करने की कोशिश की है। इसके साथ ही पात्रा ने गांधी परिवार के एक नए अध्याय का पर्दाफाश करने की भी बात कही है।

संबित पात्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'वाह ..इन भ्रष्ट नक़ली गंधियों को expose करने पर FIR हुआ है ..ये मेरे लिए प्रोत्साहन का विषय है। अब रोज़ मैं इस गांधी परिवार के एक नए अध्याय का पर्दाफ़ाश करूँगा .. दोस्तों आओ मिल के revision करें कैसे कैसे किन किन घोटालों से इस परिवार ने हिंदुस्तान को लूटा।'

गुजरात हाई कोर्ट ने भाजपा मंत्री की चुनावी जीत का बताया अवैध, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते

विजय रतनाकर के ट्वीट पर संबित कहते हैं, 'दीदी ...ये नक़ली गांधीयों का पूरा कुनबा तो BAIL पे बाहर है ..ये क्या प्रतिशोध लेंगे!! इनके घावो पर अभी तो बस चुटकी भर नमक रगड़ा था ..अब बोरी भर नमक डालेंगे, इस भ्रष्ट परिवार को पूरी तरह expose करेंगे। वैसे ये बताइए इस गांधी परिवार में कोई काम नहीं करता..मगर ऐसो आराम सारें है,कैसे?'

ICMR की बदलती गाइडलाइंस से खुश नहीं हैं बायोकॉन की चैयरपर्सन किरण मजूमदार

CM रुपानी को लेकर गुजराती न्यूज पोर्टल के संपादक पर गिरी गाज, प्रशांत भूषण हैरान

पात्रा अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं, 'नेहरू जी और राजीव गांधी की सच्चाई उजागर करना  ..ये कहना की कश्मीर की समस्या नेहरू जी ने खड़ी की थी और राजीव गांधी ने बोफ़ोर्स घोटाला किया और 84 के दंगे करवाए ..ये “विभिन्न समूहों” के बीच दुश्मनी बढ़ाना कैसे हो गया? कोई इस लॉजिक को समझा सकता है क्या?'

आजम खान और उनके खानदान के बचाव में उतरे मशहूर शायर मुनव्वर राणा

अपने ताजा ट्वीट में वह लिखते हैं, 'बंधुओ 84 के सिख़ नरसंहार में राजीव गांधी का क्या हाथ था ज़रा सुने: श्री HS Phulka जी से तो इस संदर्भ में कोई अधिक नहीं जनता ..सुनिए वो क्या कह रहें है कैसे कांग्रेस की सरकार ने राजीव गांधी के फ़ोन instructions पर अपने ही लोगों का क़त्लेआम किया।'

PM मोदी के राष्ट्र संबोधन से पहले कांग्रेस ने दागे सवाल, मजदूरों समेत उठाए कई मुद्दे

कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों की आवाजाही के बाद भी अखिलेश संतुष्ट नहीं, पूछे सवाल

बता दें कि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर रायपुर पुलिस ने पात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पाढ़ी ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा है कि पात्रा ने 10 मई को ट्वीट करके पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी पर कश्मीर मसले और 1984 के सिख विरोधी दंगे और बोफोर्स घोटाले को लेकर झूठे आरोप लगाए थे, जबकि दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री को किसी भी भ्रष्टाचार और दंगों से जुड़े मामले में दोषी नहीं माना गया है। 

अरूंधति राय बोलीं- देश को दिमाग, दिल और जिम्मेदारी की जरुरत है, दिखावे की नहीं

पूर्णचंद्र का आरोप है कि देश में जब कोरोना वायरस संकट है, तब इस तरह के ट्वीट करने से ना सिर्फ विभिन्न धार्मिक समूहों, समुदायों में सद्भाव खराब होता है। साथ ही शांति भंग होने की आशंका भी बढ़ जाती है। उधर, भाजपा ने पात्रा का बचाव करते हुए कहा है कि सत्तारुढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ में सत्ता का दुरुपयोग विरोधी दल के नेताओं के खिलाफ कर रही है और मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.