नई दिल्ली/टीम डिजिटलः सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच के साथ गैलेक्सी फिट और फिट ई को भी बाजार में उतारा है। कंपनी द्वारा फरवरी में ग्लोबल तौर पर गैलेक्सी वॉच को पेश किए जाने के बाद ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि कंपनी ने इस एक्टिव वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे नए फीचर्स दिए है।
कस्टमर्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्ट एक्टिव वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर का फीचर भी दिया है। इसकी मदद से लोग अपना ब्लड प्रेशर भी नाप सकते हैं, लेकिन इसके लिए बीपी एप को डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा. इस वॉच को अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैंमसंग ने इसके चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, ग्रीन, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर हैं. कंपनी ने 19,999 रुपये की बेहद एग्रेसिव प्राइस रेंज के साथ इसको मार्केट में उतारा है।
मोदी सरकार जल्द ला सकती है यह खास App, सुरक्षित रहेंगी आधिकारिक जानकारियां
Galaxy Watch Active के फीचर्स वॉच में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शनः इस एक्टिव वॉच में सर्किल के आकार का 1.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक AMOLED डिस्प्ले है। जिसका रेज्यूलेशन 360x360 है। कंपनी की तरफ से इस बात को भी कंफर्म किया गया है कि इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।
वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगी वॉच यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है और यह पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट है। यह स्मार्टवॉच 230mAh की बैटरी के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और वाई फाई भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें वॉयस असिस्टेंट के लिए बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया है. इसमें 768MB की मेमोरी दी गई है।
लेना चाहते हैं Xiaomi के स्मार्टफोन्स, तो Mi Days Sale पर मिल रही है बड़ी छूट
Samsung Galaxy Fit और Galaxy E Fit सैमसंग ने जहां एक ओर समार्टवॉच को मार्केट में उतारा है वहीं दूसरे तरफ उसने 10,000 रुपये से भी कम कीमत की दाम पर आकर्षक फीचर वाले दो स्मार्टबैंड को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने गैलेक्सी फिट की कीमत 9,990 रुपये रखी है वहीं फिट ई की कीमत 2,590 रखी है. गैलेक्सी फिट दो कलर वेरिएंट ब्लैक और सिल्वर में अवलेबल होगा जबकी फिट ई तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट और यलो कलर में मिलेगी। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फिट की सेल फ्लिपकार्ट, सैंमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर में शुरू हो चुकी है जबकी फिट ई ग्राहको को 1 जुलाई से फ्लिपकार्ट में अवलेबल हो जाएगी।
बड़ी बचत के लिए हो जाइए तैयार, 2 घंटे की फास्ट डिलेवरी के साथ आ रही है Amazon की प्राइम स्पेशल सेल
Galaxy Fit और Galaxy E Fit के फीचर्स गैलेक्सी फिट में 0.95 इंच की डिस्प्ले है जो कि एक एमोलेड डिस्प्ले है, जबकी Fit e में 0.74 इंच की मोनो पीमोलेट डिस्प्ले है। गैलेक्सी फिट में इसमें वॉकिंग, रनिंग और बाइकिंग ट्रैकिंग के लिए सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर भी है, कंपनी ने फिट ई में भी हार्ट सेंसर का फीचर दिया है। गैलेक्सी फिट में कंपनी ने कॉलिंग का भी फीचर दिया है और इसमें 120mAh की बैटरी भी दी गई है।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया