Wednesday, Dec 06, 2023
-->
samsung-launches-new-active-smartwatch-and-smartband-in-india

Samsung ने भारत में लॉन्च की वायस असिस्टेंट सपोर्ट करने वाली स्मार्टवॉच

  • Updated on 6/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटलः सैमसंग ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस वॉच के साथ गैलेक्सी फिट और फिट ई को भी बाजार में उतारा है। कंपनी द्वारा फरवरी में ग्लोबल तौर पर गैलेक्सी वॉच को पेश किए जाने के बाद ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि कंपनी ने इस एक्टिव वॉच में स्लीप ट्रैकिंग, हेल्थ ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे नए फीचर्स दिए है।

कस्टमर्स की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस स्मार्ट एक्टिव वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर का फीचर भी दिया है। इसकी मदद से लोग अपना ब्लड प्रेशर भी नाप सकते हैं, लेकिन इसके लिए बीपी एप को डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा. इस वॉच को अमेजन इंडिया और सैमसंग की ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैंमसंग ने इसके चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक, ग्रीन, रोज गोल्ड और सिल्वर कलर हैं. कंपनी ने 19,999 रुपये की बेहद एग्रेसिव प्राइस रेंज  के साथ इसको मार्केट में उतारा है।

मोदी सरकार जल्द ला सकती है यह खास App, सुरक्षित रहेंगी आधिकारिक जानकारियां

Galaxy Watch Active के फीचर्स
वॉच में गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शनः
इस एक्टिव वॉच में सर्किल के आकार का 1.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो कि एक AMOLED डिस्प्ले है।  जिसका रेज्यूलेशन 360x360 है। कंपनी की तरफ से इस बात को भी कंफर्म किया गया है कि इसके डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। 

वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करेगी वॉच
यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है और यह पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट है। यह स्मार्टवॉच 230mAh की बैटरी के साथ आती है. इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और वाई फाई भी दिया गया है। कंपनी ने इसमें वॉयस असिस्टेंट के लिए बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया है. इसमें 768MB की मेमोरी दी गई है।

लेना चाहते हैं Xiaomi के स्मार्टफोन्स, तो Mi Days Sale पर मिल रही है बड़ी छूट

Samsung Galaxy Fit और Galaxy E Fit
सैमसंग ने जहां एक ओर समार्टवॉच को मार्केट में उतारा है वहीं दूसरे तरफ उसने 10,000 रुपये से भी कम कीमत की दाम पर आकर्षक फीचर वाले दो स्मार्टबैंड को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने गैलेक्सी फिट की कीमत 9,990 रुपये रखी है वहीं फिट ई की कीमत 2,590 रखी है. गैलेक्सी फिट दो कलर वेरिएंट ब्लैक और सिल्वर में अवलेबल होगा जबकी फिट ई तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, व्हाइट और यलो कलर में मिलेगी। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फिट की सेल फ्लिपकार्ट, सैंमसंग ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर में शुरू हो चुकी है जबकी फिट ई ग्राहको को 1 जुलाई से फ्लिपकार्ट में अवलेबल हो जाएगी।

बड़ी बचत के लिए हो जाइए तैयार, 2 घंटे की फास्ट डिलेवरी के साथ आ रही है Amazon की प्राइम स्पेशल सेल

Galaxy Fit और Galaxy E Fit के फीचर्स
गैलेक्सी फिट में 0.95 इंच की डिस्प्ले है जो कि एक एमोलेड डिस्प्ले है, जबकी Fit e में  0.74 इंच की मोनो पीमोलेट डिस्प्ले है। गैलेक्सी फिट में इसमें वॉकिंग, रनिंग और बाइकिंग ट्रैकिंग के लिए सेंसर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हर्ट रेट सेंसर भी है, कंपनी ने फिट ई में भी हार्ट सेंसर का फीचर दिया है। गैलेक्सी फिट में कंपनी ने कॉलिंग का भी फीचर दिया है और इसमें 120mAh की बैटरी भी दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.