Friday, Dec 01, 2023
-->
sanjay bhatia made dcp central transfers 5 officers amid delhi violence

CAA: दिल्ली हिंसा के बीच 5 अफसरों के ट्रांसफर, संजय भाटिया बनाए गए DCP सेंट्रल

  • Updated on 2/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थक और विरोधियों के बीच हुई झडप ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। ऐसे में हालातों पर काबू पाते हुए दिल्ली पुलिस में कई अहम बदलाव किए गये हैं।

बीजेपी नेता खेमचन्द शर्मा ने Delhi Violence के लिए विपक्ष को बताया जिमेदार

दिल्ली के पांच आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
दिल्ली के पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले व एयर्पोर्ट संजय भाटिया को डीसीपी सेंट्रल बनाया गया है। एमएस रंधवा एडिशनल सीपी क्राइम के पद पर न्यूक्त किए गये हैं। राजीव रंजन डीसीपी एयरपोर्ट न्यूक्त बनाए गये हैं। प्रमोद मिश्रा को डीसीपी रोहिणी व शंखधर मिश्रा एडिशनल सीपी ट्रैफिक के पद पर न्यूक्त किए गये हैं।  

दिल्ली हिंसा पर हाई कोर्ट ने कहा- शहर में एक और 1984 की इजाजत नहीं दे सकते

हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत
दरअसल, राजधानी में लंबे समय से नागरिकता संशोधन कानून का विरोध चल रहा है। बीते कुछ दिनों से इस कानून का समर्थन करने वाले और विरोध करने वाले आमने-सामने आ गए जिसके चलते गंभीर हिंसा हुई। इस हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं सैकड़ों की तादात में लोग घायल हैं। इस हिंसा को शांत कराने के दौरान दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतन लाल की जान चली गई। कांस्टेबल मूलरूप से राजस्थान स्थित सीकर के रहने वाले थे। 

दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाके चांद बाग से आईबी ऑफिसर का शव बरामद

चांद बाद पुलिया के पास मिला आईबी कांस्टेबल का शव
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की चांद बाद पुलिया के पास के नाले में खुफिया विभाग (IB) के कांस्टेबल का शव मिलने से संबंधित इलाके में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल अंकित शर्मा ड्यूटी से वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्हें चांद बाग पुलिया पर कुछ उपद्रवियों ने घेर लिया। उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया। 

दिल्ली: आपका भी करीबी हुआ है हिंसा का शिकार तो इन नंबर पर कॉल कर पाए जानकारी

हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्द्धसैनिक बल तैनात
गृहमंत्री अमित शाह ने हालातों पर काबू पाने के लिए सीनियर आईपीएस एस.एन.श्रीवास्तव को स्पेशल सीपी लॉ आर्डर बनाया है जो बढ़ती हिंसा को रोकने का काम करेगें। बीते दो दिनों से उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में उपद्रवियों ने गोलियां चलाई,गाड़ियों को फूंका और पुलिस पर पत्थरबाजी की। मंगलवार दोपहर तक काफी हालात खराब हो गए थे। हिंसा के चलते उपद्रवियों ने कई घरों में आग लगाई। वहीं कानून के समर्थक व विरोधियों ने एक दूसरे पर गोलियां चलाईं। 

  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.