नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पीएमसी बैंक घोटाला मामले (PMC Bank Scam Case) में पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का समन मिलने के बाद से ही शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के तेवर और तल्ख हो गए हैं। पत्नी को नोटिस मिलने पर राउत लगातार बीजेपी (BJP) पर हमला बोल रहे हैं और इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
PMC बैंक घोटाला: शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा ED के सामने नहीं होंगी पेश
संजय राउत का हमला इस बार शिवसेना सांसद संजय राउत ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा, 'तुम लाख कोशिश करलो मुझे बदनाम करने की मैं जब भी बिखरा हूं दुगनी रफ्तार से निखरा हूं...' इतना ही नहीं समन भेजने पर राउत ने कहा कि बस बीजेपी विरोधी नेताओं को नोटिस भेजा जा रहा है।
तुम लाख कोशिश करलो मुझे बदनाम करने की मैं जब भी बिखरा हूँ दुगनी रफ्तार से निखरा हूँ... — Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 29, 2020
तुम लाख कोशिश करलो मुझे बदनाम करने की मैं जब भी बिखरा हूँ दुगनी रफ्तार से निखरा हूँ...
इससे पहले संजय राउत ने ट्वीट कर एक गाने की दो लाइनें लिखते हुए निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था ,'आ देखें जरा किसमें कितना है दम, जमकर रखना कदम मेरे साथिया'।
pic.twitter.com/LAECXwg5UJ — Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 27, 2020
pic.twitter.com/LAECXwg5UJ
संजय राउत की पत्नी को ईडी का समन, बचाव में उतरे आदित्य ठाकरे
ED के नोटिस पर बोले संजय राउत शिवसेना सांसद ने कहा, 'इस देश में, भाजपा में ऐसे बड़े-बड़े सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा।' राउत ने कहा, 'पिछले एक साल में शरद पवार, एकनाथ खड़से और प्रताप सरनाइक को नोटिस दिए गए। अब आप सभी मेरे नाम की चर्चा कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि वो सभी लोग जिनकी महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनवाने में भूमिका रही है, उनको परेशान किया जा रहा है।'
दिल्ली में अगले 4 दिन में कंपाएगी शीतलहर, मनाली में मॉस्को से ज्यादा सर्दी
ये कागज के एक टुकड़े से ज्यादा कुछ नहीं उन्होंने कहा, 'ये सब कागजात के टुकड़े हैं, इसके अलावा और कुछ भी नहीं है।' संजय राउत ने कहा, 'घर की महिलाओं को निशाना बनाना कायरता का काम है। हम किसी से डरे नहीं हैं और उसी के हिसाब से जवाब दिया जाएगा। ईडी को कुछ पेपर्स की जरूरत है और हमने समय पर जमा करा दिया है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे देश के पहले डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का शुभारंभ
मेरे लोन से ईडी और भाजपा को क्या तकलीफ?- राउत पत्नी वर्षा को मिले ईडी के नोटिस पर संजय राउत ने कहा, 'ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ईडी और भाजपा को क्या तकलीफ है?' उन्होंने कहा, 'मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं, हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।'
कृषि कानून पर बोले नरेंद्र तोमर- कृषि सुधारों के पक्ष में थे मनमोहन सिंह और शरद पवार
मैं नंगा आदमी हूं- राउत संजय राउत ने कहा, 'मुझसे पंगा मत लेना मैं नंगा आदमी हूं, शिवसैनिक हूं। मेरे पास भाजपा की फाइल है, अगर उसे निकाला तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा। मेरे पास 121 लोगों के नाम हैं, जल्द ही ईडी को दूंगा। इतने नाम हैं कि 5 साल ईडी को काम करना पड़ेगा। तब ईडी को पता चलेगा कि किससे पंगा लिया है।'
संजय राउत की पत्नी को ED ने तीसरी बार भेजा समन, सांसद राउत ने ट्वीट कर कही ये बात
संजय राउत की पत्नी को नोटिस ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए 29 दिसम्बर को तलब किया है। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी। वर्षा राउत को मुंबई में केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के समक्ष पेश नहीं हुई हैं। पूछताछ के लिए उन्हें समन धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है।
ED नोटिस पर भड़के संजय राउत- BJP को उसकी ही भाषा में देंगे जवाब
क्या है मामला? आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ईडी वर्षा राउत से उस राशि की 'रसीद' के बारे में पूछताछ करना चाहता है जिसका कथित तौर पर बैंक से गबन किया गया था। ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित ऋण धोखाधड़ी की जांच के लिए हाउजिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर राकेश कुमार वधावन और उनके बेटे सारंग वधावन, उसके पूर्व अध्यक्ष वी. सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ पीएमएलए के एक मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें...
द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी करना Ram Gopal Varma को पड़ा महंगा, BJP...
पायलट का पलटवार, पूछा राहुल गांधी ने प्रशंसा कर दी तो इससे कोई परेशान...
सहयोगियों ने बताया तीस्ता का सच, कहा- नेताओं के इशारे पर चला रही थी...
महाराष्ट्रः अयोग्यता नोटिस पर SC की रोक के बाद फ्लोर टेस्ट की तैयारी
समर्थन के लिए BJP में अपने पुराने साथियों से संपर्क साधने की कोशिश...
पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, विपक्ष ने...
SEBI ने सहारा समूह की दो कंपनियों, सुब्रत रॉय, अन्य पर 12 करोड़ रुपये...
गुजरात से BJP प्रतिनिधिमंडल केजरीवाल के दिल्ली मॉडल का करेगा...
पीएम मोदी ने जर्मनी में दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा से की...
महाराष्ट्र में बागी मंत्रियों का विभाग छिना, न्यायालय ने अयोग्यता...