Tuesday, Oct 03, 2023
-->
sanjay raut navneet rana hanuman chalisa d gang 80 lakh loan for dawood ibrahim kmbsnt

संजय राउत का बड़ा आरोप: 'नवनीत राणा ने दाऊद के करीबी से लिया 80 लाख का लोन'

  • Updated on 4/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में चल रहे हनुमान चालीसा विवाद के बीच अब नवनीत राणा के दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन के दावे किए जा रहे हैं। शिव सेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि राणा ने दाऊद इब्राहिम के करीबी रहे यूसूफ लकड़ावाला से 80 लाख रूपये का लोन लिया था। लकड़ावाड़ा की जेल में मौत हो चुकी है। लकड़ावाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके 'डी' गिरोह से संबंध थे।

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा 29 अप्रैल को मुंबई की एक सत्र अदालत द्वारा उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई किए जाने तक जेल में रहेंगे। अदालत ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से जेल में बंद दंपति की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को जवाब दाखिल करने को कहा। 

‘काम के बोझ’ की वजह से बड़ी संख्या में नौकरी छोड़ने की तैयारी में महिलाएं : सर्वे 

क्या है विवाद
राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह और समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी। जमानत की मांग करते हुए दंपति ने सोमवार को अदालत का रुख किया था।  

दिल्ली-पंजाब समझौते को लेकर भाजपा, कांग्रेस ने केजरीवाल पर साधा निशाना 

अलग-अलग जेलों में हैं राणा दंपति
मंगलवार को जब यह मामला अदालत में सुनवाई के लिए आया तो पुलिस ने कहा कि वह जमानत याचिका पर हलफनामे के साथ जवाब दाखिल करना चाहती है। अदालत ने इस मांग को स्वीकार कर लिया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख मुकर्रर कर दी। राणा दंपति को मुंबई पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। नवनीत राणा को जहां मुंबई की भायखला महिला जेल भेजा दिया गया था, वहीं उनके पति रवि राणा को पड़ोसी नवी मुंबई की तलोजा जेल में रखा गया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.