Sunday, Apr 02, 2023
-->
sanjay raut shiv sena who attacked somaiya said both father and son will go to jail wait rkdsnt

सोमैया पर हमलावर संजय राउत बोले- पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे, इंतजार कीजिये

  • Updated on 2/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं और व्यवसायियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने और पूर्व सांसद किरीट सोमैया को निशाना बनाने के एक दिन बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ‘पिता-पुत्र’ दोनों जेल जाएंगे। उन्होंने मराठी में ट्वीट किया, पिता-पुत्र दोनों जेल जाएंगे। इंतजार कीजिये। बैरक का सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।’’ राउत ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया। 

पीएम की घोषणा के बावजूद वादा पूरा नहीं किया, BJP को दंडित किया जाए : संयुक्त किसान मोर्चा

 

मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में राउत ने सोमैया पर आरोप लगाया था कि उनके पुत्र के, पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी के साथ संबंध हैं। सोमैया लगातार शिवसेना के बड़े नेताओं और महा विकास आघाडी के अन्य नेताओं के विरुद्ध आरोप लगाते रहे हैं। राउत ने कहा था कि किरीट के बेटे नील सोमैया का राकेश वाधवान से संबंध है जो पीएमसी बैंक घोटाले का एक आरोपी है। 

ABG शिपयार्ड घोटाला : ऋषि अग्रवाल समेत 9 के खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिस

राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सारे दस्तावेज सौंपेंगे। राउत ने पीएमसी मामले में पिता और पुत्र की गिरफ्तारी की भी मांग की थी। आरोपों का खंडन करते हुए किरीट सोमैया ने कहा था कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। सोमैया ने कहा था ‘‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं कभी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं रहा। किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।’’ 

राउत चाहते हैं कि रश्मि ठाकरे का पत्र सार्वजनिक हो जाए: सोमैया
भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कोरलाई गांव में च्च्19 बंगलों’’ के पुराने विवाद का हवाला इसलिए दिया क्योंकि राउत के मन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिजनों के प्रति दुर्भावना है। सोमैया ने कहा कि राउत के विरुद्ध कुछ आरोप लगे थे तब ठाकरे और उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था। मुंबई से पूर्व सांसद सोमैया ने नयी दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि सभी यह तथ्य जानते हैं कि उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने '19 बंगले’’ विवाद के संबंध में रायगढ़ जिले की कोरलाई ग्राम पंचायत से लिखित में माफी मांगी थी। सोमैया ने कहा, 'लेकिन शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में 19 बंगलों का मुद्दा इसलिए उठाया क्योंकि वह रश्मि ठाकरे का पत्र सार्वजनिक करना चाहते हैं।’’  

IPO से पहले LIC ने किया खुलासा- 21,500 करोड़ रुपये के कोष के ‘दावेदार’ नहीं

 

उन्होंने कहा, 'राउत के मन में ठाकरे के प्रति दुर्भावना है क्योंकि जब मैंने उनके (राउत) और उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के विरुद्ध आरोप लगाए थे तब ठाकरे के परिवार का कोई सदस्य उनके साथ नहीं खड़ा था। मैंने 19 बंगले का मुद्दा जनवरी 2021 में उठाया था लेकिन पिछले कुछ महीने में इस पर चर्चा भी नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा कि राउत ने प्रेस वार्ता के दौरान, मुंबई में कोविड देखभाल केंद्रों के आवंटन में घोटाले का मुद्दा जानबूझकर नहीं उठाया बल्कि इन बंगलों के बारे में कहा। सोमैया ने मुंबई में कोविड देखभाल केंद्रों के आवंटन में घोटाले का आरोप लगाया था और मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, 'लोगों को संजय राउत से उस पत्र के बारे में पूछना चाहिए जो रश्मि ठाकरे ने 19 बंगले मामले में माफी मांगते हुए कोरलाई ग्राम पंचायत को सौंपा था।’’ 

IDBI बैंक को अतिरिक्त पूंजी LIC पर डाल सकती है प्रतिकूल असर : दस्तावेज 

comments

.
.
.
.
.