Friday, Sep 29, 2023
-->
sanjay singh says news of the meeting of kejriwal and rajbhar is baseless kmbsnt

यूपी विधानसभा चुनाव: केजरीवाल- राजभर की मीटिंग की खबरों को संजय सिंह ने बताया बेबुनियाद

  • Updated on 7/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन की खबरों के बीच AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने ओम प्रकाश राजभर और अरविंद केजरीवाल की मीटिंग की खबरों को आधारहीन बताया है। 

संजय सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि अरविंद केजरीवाल जी से ओम प्रकाश राजभर जी की मीटिंग के बारे में जो भी खबर प्रकाशित हो रही है वो झूठी और बेबुनियाद है। मीडिया वालों से अनुरोध है ऐसी कोई भी खबर चलाने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें।

Delhi Water Crisis: साल 1965 के बाद पहली बार यमुना का जलस्तर 7.5 फीट कम

केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी- ओम प्रकाश राजभर
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी।

राजभर ने कहा कि वह 17 जुलाई को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और इस दौरान आम आदमी पार्टी से भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर निर्णायक बातचीत होगी। मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। 

दिल्ली के जिन निर्माण श्रमिकों को नहीं मिले 5 हजार रुपये, उन्हें इन शिविरों से मिलेगा लाभ

पिछले दिनों आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई- राजभर
राजभर ने बताया कि उनकी पिछले दिनों आप सांसद संजय सिंह से मुलाकात हुई थी, इसके बाद उन्होंने स्वयं पहल कर केजरीवाल से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि केजरीवाल ने मुलाकात के लिए 17 जुलाई का समय निर्धारित किया है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन को लेकर भी प्रारंभिक स्तर पर बातचीत हुई है।

मोर्चा के घटक दल जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा की पिछले दिनों सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी। बातचीत के परिणाम को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक स्तर की बातचीत हुई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.