Friday, Jun 09, 2023
-->
sanju-movie-review-ranbir-kapoor-sanju-movie-review-hindi

'संजू' रिव्यू: अभिनय का जादू कर छा गए रणबीर

  • Updated on 6/30/2018
  • Author : Alka Jaiswal

स्टारकास्ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, विकी कौशल, मनीषा कोइराला, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और दीया मिर्जा
डायरेक्टरः राजकुमार हिरानी
रेटिंग: 4 स्टार/5*

'ये कैमरा है साहब, किसी को भी नहीं बख्शता...' जी हां, और इसी कैमरे में इस बार कैद हुए हैं बॉलीवुड के बाबा  यानी संजू की जिंदगी  के कई लम्हे...

इन लम्हों को कैमरे में कैद किया है बॉलीवुड में अपने बियोंड द एंटरटेनमेंट डायरेक्शन के लिए पहचाने जाने वाले राजकुमार हिरानी ने। संजय दत्त पर बनी बहुचर्चित फिल्म 'संजू' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वैसे तो आपने पर्दे पर बहुत सी बायोपिक देखी होंगी लेकिन किसी की जिंदगी को पर्दे पर कैसे उतारते हैं ये फिल्म 'संजू' में राजकुमार हिरानी ने बखूबी बताया है। यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी के उतार-चढ़ाव पर आधारित है। कहा जा रहा था कि ये फिल्म संजय दत्त की छवि चमकाने के लिए बनाई गई है लेकिन ये फिल्म संजय दत्त द्वारा जिंदगी में लिए गए गलत फैसले और उनसे पैदा हुए संघर्ष को भी लोगों के सामने रखती है।

Navodayatimes

फिल्म में आपको संजय दत्त की एक ड्रग एडिक्ट और एक वीमेननाइजर के साथ-साथ कई और लाइफ देखने को मिलेगी। वैसे तो संजय दत्त की जिंदगी के संघर्ष से हर कोई वाकिफ है लेकिन उन संघर्षों को पर्दे पर उतारना राज कुमार हिरानी के लिए बड़ा चैलेंज था। इस चैलेंज को हिरानी ने परफेक्ट तरीके से पूरा किया है।

पढ़िए- संजू बने रणबीर कपूर का EXCLUSIVE INTERVIEW

उतार-चढ़ाव और रिश्तों की ताकत दिखाती है कहानी
फिल्म की कहानी संजय दत्त के संघर्ष और उनके रिश्तों पर आधारित है। फिल्म शुरू होती है संजय दत्त को सुनाई गई पांच साल की सजा से। संजय कोर्ट के इस फैसले से टूट जाते हैं और आत्महत्या की कोशिश करते हैं। इस बुरे वक्त में संजय दत्त की पत्नी मान्यता (दिया मिर्जा) उनका साथ देते हुए उन्हें विनी (अनुष्का शर्मा) नाम की राइटर से मिलाती हैं। संजय चाहते हैं कि विनी अपनी किताब के जरिए उनकी सच्चाई लोगों के सामने लाए लेकिन उससे पहले ही संजय का एक पुराना दोस्त जुबिन (जिम सरभ) विनी से संजय की बुराई करता है।

Navodayatimes

विनी संजय से इस बात की सच्चाई जानने की कोशिश करती है और तभी फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी की परतें खुलना शुरू हो जाती हैं। संजय विनी को बताते हैं कैसे एक दोस्त जिसे वो गॉड कहते थे वो उन्हें ड्रग्स के गड्ढे में ढकेलता गया और कैसे उनके दूसरे दोस्त कमलेश(विकी कौशल) और उनके पिता सुनील दत्त(परेश रावल) ने मिलकर उन्हें ड्रग्स के इस दलदल से बाहर निकाला। जैसे ही संजय ड्रग्स के अंधेरे से बाहर निकलते हैं, टेरोरिज्म का अंधेरा उन्हें घेर लेता है। उनके इस संघर्ष में उनके पिता किस तरह से पूरी दुनिया से लड़कर उनका साथ देते हैं ये कहानी को और भी इमोशनल टच देता है।

Navodayatimes

रणबीर कपूर का शानदार अभिनय
अगर अभिनय की बात करें तो ‘संजू’ के टाइटल में शामिल लाइन ‘वन मैन, मैनी लाइव्स’ वाली खासियत अगर किसी आम फिल्मी किरदार में भी हो तो यह उसे निभाने वाले का चैलेंज कई गुना बढ़ा जाता है। जबकि यहां तो ये भूमिका एक ऐसे एक्टर और पॉपुलर सेलिब्रिटी की है जिसका चलना-बोलना-हंसना लोगों ने न सिर्फ असली जीवन में बल्कि परदे पर भी सैकड़ों बार देखा है। यहां तक कि जाने कितने कॉमेडियन सिर्फ संजय दत्त की मिमिक्री के सहारे अपने करियर की गाड़ी चला ले गए हैं। ऐसे किरदार को उसकी खूबियों-खामियों समेत रणबीर कपूर जिस सच्चाई से परदे पर लाए हैं, उसके लिए उनकी खूब-खूब तारीफ की जानी चाहिए। वे न सिर्फ बोलने और दिखने में, बल्कि बॉडी लैंग्वेज से भी पूरे-पूरे संजू बाबा बन गए हैं। यानी इतनी अच्छी एक्टिंग तो शायद खुद संजय दत्त भी ना कर पाते।

Navodayatimes

संजय दत्त जैसे पॉपुलर एक्टर-सेलिब्रिटी की भूमिका निभाना बहुत चैलेंजिंग था और रणबीर कपूर ‘संजू’ में इस चैलेंज पर खरे उतरे हैं। 

मनीषा कोइराला ने की शानदार एक्टिंग
अगर फिल्म के बाकी किरदारों की बात की जाए तो फिल्म में हर एक्टर अपने किरदार को जीता हुआ नजर आता है। परेश रावल ने सुनील दत्त के किरदार को बहुत ही इमोशनल तरीके से निभाया है। लंबे समय के बाद पर्दे पर संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में दिखी मनीषा कोइराला का रोल भले ही छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। संजू के दोस्त के रोल में दिखे विक्की कौशल फिल्म में एंटरटेंनमेंट और इमोशन के लेवल को और भी बढ़ा देते हैं। इसके साथ ही अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर और दिया मिर्जा ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।

Navodayatimes

नए और पुराने गानें कहानी को बनाते हैं और भी एंटरटेनिंग
फिल्म के संगीत की बात करें तो ए आर रहमान ने एक बार फिर अपने म्यूजिक से लोगों के दिल को छू लिया है। फिल्म में नए गानों के साथ-साथ पुराने गानों ने भी उस दौर को जिंदा किया है। फिल्म के संवाद और सिनेमेटोग्राफी अच्छे हैं। कुल मिलाकर संजू एंगेजिंग फिल्म है और अगर आपको कोई और वजह न समझ आए तो ‘संजू’ का टिकट सिर्फ और सिर्फ रणबीर कपूर का अच्छा काम देखने के लिए भी बुक कर सकतें हैं।

 

A post shared by Navodaya Times (@navodayatimes) on

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.