Tuesday, Oct 03, 2023
-->
sanyukt-kisan-morcha-announced-bharat-band-on-september-25-kmbsnt

संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, 25 सितंबर को करेंगे भारत बंद

  • Updated on 8/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस कदम का उद्देश्य पिछले साल नवंबर से शुरू हुए किसान आंदोलन को और अधिक मजबूती और विस्तार देना है।

डीयू अंग्रेजी पाठ्यक्रम में संशोधन और अनुमोदन का एनडीटीएफ ने किया स्वागत

किसानों का अखिल भारतीय सम्मेलन संपन्न
बता दें कि शुक्रवार को किसानों का अखिल भारतीय सम्मेलन संपन्न हुआ है। इस सम्मेलन में एसकेएम के आशीष मित्तल ने कहा हम 25 सितंबर को भारत बंद का आवाहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले साल की तरह इस साल भी यह बंद उसी तारीख पर आयोजित हो रहा है।

दिल्ली में स्कूल खोलने के फैसले से शिक्षक व छात्रों में खुशी

पिछली बार के मुकाबले अधिक सफल होगा इस बार का बंद- एसकेएम
मित्तल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पिछले साल हुए बंद के मुकाबले यह ज्यादा सफल रहेगा। शुक्रवार को संपन्न हुए किसानों के अखिल भारतीय सम्मेलन में के समन्वयक मित्तल ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम सफल रहा और 22 राज्यों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.