Tuesday, Mar 21, 2023
-->
sapna-choudhary-angry-on-anup-jalota

#BiggBoss12:अनूप जलोटा पर भड़की सपना चौधरी कहा- डूब गया जलोटा का लोटा

  • Updated on 11/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 12 से बाहर आए अनूप जलोटा ने अपनी शिष्य के साथ रिश्ते को लेकर जो बयान दिया है उसको सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। अनुप जलोटा ने कहा है कि जसलीन मथारू उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं। जी हां अनूप ने कहा- 'हमारे बीच कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का रिश्ता नहीं है।

आज तक न तो हम किसी रोमांटिक रिश्ते में रहे हैं और ना ही हमारे बीच किसी प्रकार का शारीरिक संबंध रहा है। वह केवल मेरी शिष्या है और मैं उसका गुरू हूं।' इसके साथ ही अनूप ने कहा, 'जसलीन के पिता मेरे काफी पुराने दोस्त हैं। हम कई बार बाहर और उनके घर पर मिले हैं लेकिन ऐसे में जसलीन से मुझे ज्यादा बात करने का मौका नहीं मिलता था।'

अनूप के इस बयान को सुनकर बिग बॉस 11 की हिस्सा रहीं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी भी इस शो को काफी फॉलो कर रही हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनको बिग बॉस का यह सीजन कभी तो बोरिंग लगता है तो कभी कभी मजेदार लगता है। इसके साथ ही जब उनसे जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे अनूप जलोटा पर गुस्सा आया जब उन्होंने बिग बॉस से बाहर आकर जसलीन के साथ अपने रिश्ते को फेक बताया था। 

दिवाली मनाने सीएम योगी आज जाएंगे अयोध्या, दे सकते हैं बड़ी खुशखबरी
जब सपना से यह पुछा गया कि क्या वह शो में अनूप जलोटा को मिस  कर रही हैं इस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर आप भी हंसने लगेंगे। सपना ने कहा , क्या जलोटा उनका लोटा तो कब का डूब गया'। सपना ने इस दौरान कहा, ‘मैं कौन होती हूं जसलीन और जलोटा के रिश्ते पर कुछ बोलने वाली। लेकिन हिंदुस्तान में रहकर आप इस तरह से रिश्तों का मजाक उड़ाओ ये देख दुख होता है। एक तो आप पहले शो में एंटर करते हो उसके बाद शो से बाहर आने के बाद आप कहते हो कि मैं उसका कन्यादान करूंगा? मैं मानती थी कि शायद सच में ही उनका रिलेशनशिप था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन बाहर आने के बाद तो उन्होंने नैया ही डुबा दी।'

J&K: शोपियो में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

सपना ने आगे कहा, ‘हमारी जनरेशन के बहुत लोगों ने उन्हें सराहा था, सपोर्ट किया था। कहा था कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लेकिन आपने उस प्यार की परिभाषा ही बदल डाली। ऐसे में आप क्या सीख दे रहे हो, मुझे तो समझ नहीं आ रहा है।’ सपना ने जसलीन से मिलने पर कहा कि जसलीन से जब वह मिलीं तो उन्हें ऐसा नहीं लगा था कि वह फेक थीं। सपना ने कहा, ‘कोई भी लड़की पब्लिसिटी स्टंट के लिए ये सब क्यों करेगी।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.