Monday, Dec 04, 2023
-->
sapna-choudhary-dance-video-viral-anjsnt

कहीं आपने तो मिस नहीं कर दिया सपना चौधरी का तूफानी डांस, VIDEO ने उड़ाए सबके होश

  • Updated on 6/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा में स्टेज डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी इस वक्त किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रोजाना उनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। अपने डांस को लेकर मशहूर देशी क्वीन सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

bhot socha kya likhu prr yhi samjh aya i miss you 😔 # public #love #workworkwork #publiclove

जून 8, 2020 को 9:51पूर्वाह्न PDT बजे को Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) द्वारा साझा की गई पोस्ट

इस वीडियो में सपना ब्लू कलर का सूट पहने दिखाई दे रहे हैं।आपको बता दें कि सपना चौधरी का ये वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sapna Dance Present "luck kasuta" a latest haryanvi song. #sapnachoudhary #luckkasuta

जून 3, 2020 को 5:07पूर्वाह्न PDT बजे को Sapna Choudhary (@sapna_choudhary25fc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी कुछ तस्वीर शेयर की थी  जिसमें वो दुल्हन के कपड़ों में नजर आ रही हैं। फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद भी आया था।

दुल्हन के लुक में सपना

उनको दुल्हन के लुक में देखकर फैंस काफी उत्सुक नजर आए कि कही सपना शादी तो नहीं करने जा रही हैं। उन्होंने अपनी ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'हर छोटा बदलाव बड़ी कमियाबी का हिस्सा होता है......!'

वहीं आपको बता दें कि उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

क्या है वीडियो में

सपना चौधरी इस वीडियो में एक वाइफ के किरदार में नजर आ रही है और उनके पति का किरदार रोहित निभा रहे हैं। 2017 में रिलीज हुआ  ‘मेरी क्यूट वाइफ’गाना उनके  फैंस का अब भी काफी पसंद भी आ रहा है। 

दिल्ली की हैं सपना
बता दें, सपना का जन्म 25 सितंबर 1995 को दिल्ली (delhi) के महिपालपुर में हुआ था। शुरुआती शिक्षा रोहतक से हुई, क्योंकि वहां उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र करीब 12 साल थी। इसके बाद मां नीलम और भाई-बहनों की जिम्मेदारी इनके कंधों पर आ गई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.