Friday, Sep 29, 2023
-->
sapna-choudhary-song-performed-by-american-choreographer-viral-on-social-media

इस विदेशी लड़की के डांस के आगे फीका पड़ा सपना चौधरी का जलवा, देखें video

  • Updated on 12/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा की जान कही जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी के सितारें इन दिनों काफी बुलंदियों पर हैं। रोजाना उनका कोई ना कोई वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में USA की एक कोरियोग्राफर डांस करती हुई दिख रही है।

 हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद टूट सी गई नेहा कक्कड़, शेयर की दर्द भरी स्टोरी

इस कोरियोग्राफर का नाम दीप बरार है। दीप बरार को भारतीय गानों पर डांस करना काफी अच्छा लगता है। इस बार दीप ने सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर डांस करती हुई दिख रही हैं। दीप के इस डांस को फैंस काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 372,751 बार देखा जा चुका है। 


आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सपना हरियाणा के करनाल में अपना परफॉमेंस कर रही थी। जब वह रिंग में उतरी तो पास खड़ी भीड़ में से किसी शख्स ने उन पर लोहे की किसी चीज से हमला बोल दिया। जिसके बाद सपना को काफी गुस्सा आया और उन्होंने वहां खड़ी भीड़ से कहा कि अगर मां का दूध पिया होता तो पहले ही आगे आकर फेंक देता।

बिग बी, शाहरूख और आमिर ने लड़कीवाले होने का फर्ज किया अदा, ईशा अंबानी की शादी में परोसा खाना

सपना की इस बात को सुनकर भीड़ में खड़ा एक शख्स इसी बात पर बात करता है। जिसको जवाब सपना एक शेर सुनाते हुए देती हैं। सपना कहती हैं- कलाकार किसी वसर का गुलाम नहीं होता, और महफिल में यह यूं ही बदनाम नहीं होता, और यह बिक जाए तो प्यार में बिक जाए, वरना खरीदने वाले के पास इसका दाम नहीं होता है।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.