Friday, Sep 29, 2023
-->
sapna-choudhary-will-be-join-bjp

सपना चौधरी बनीं कांग्रेस के लिए 'सपना', BJP में हो सकती हैं शामिल!

  • Updated on 3/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस का सपना तोड़ आखिर कहां चली सपना चौधरी। इस सवाल का जवाब तो सिर्फ सपना चौधरी ही दे सकती हैं। सपना चौधरी की राजनीति में शामिल होने की खबरों से सियासत काफी गर्म हो गई है। हाल ही में ये खबर काफी वायरल हुई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस मे शामिल हो गई है। लेकिन फिर इस बात का खुद सपना चौधरी ने खंडन करते हुए कहा कि मेरा कोई भी ट्विटर हैंडल नहीं है और मै कांग्रेस में शामिल नहीं हो रही हूं।

सपना चौधरी का बड़ा खुलासा, बोलीं- कांग्रेस में नहीं हो रही शामिल

उनके इस तरह से पीछे हट जाने से कांग्रेस में मानों हलचल सी हो गई है। अभी यह मामला शांत ही नहीं हुआ था कि सपना चौधरी की दो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में सपना चौधरी बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ नाश्ता करती हुई दिख रही हैं। इन तस्वीरों को  खुद सपना चौधरी ने शेयर किया है। 

हाल ही में यह अफवाह आई थी कि सपना ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर के नयी दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लेकिन इस बात को भी सपना ने खारिज कर दिया है कि उनकी राज बब्बर से मुलाकात हुईं थी। 

पुण्यतिथि पर विशेष:याद रह गई नंदा की दिलकश अदाएं

कुछ दिन पहले ऐसी ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि सपना मथुरा से हेमा मालिनी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन  कांग्रेस ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की। जिसमें  मथुरा लोकसभा सीट से महेश पाठक को टिकट दिया है।

Lok Sabha Elections 2019 : Sapna Choudhary ने जारी की ये तस्वीरें, अब BJP में शामिल होने की चर्चा  

आपको बता दें कि पिछले साल ही सपना चौधरी  कांग्रेस के मुख्यालय भी गई थी। तब से यही अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद आने वाले चुनाव में सपना चौधरी कांग्रेस का हाथ थाम सकती हैं। हालांकि कांग्रेस के सूत्रों ने फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। मूल रूप से हरियाणा निवासी सपना के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.