Wednesday, Oct 04, 2023
-->
satyendar jain aap said clash in jnu hostel questions to amit shah delhi police rkdsnt

जेएनयू छात्रावास में झड़प पर सत्येंद्र जैन बोले- अमित शाह से पूछें सवाल, जिनके अधीन हैं दिल्ली पुलिस

  • Updated on 4/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कावेरी छात्रावास में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प की घटना को सोमवार को दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ घटना करार दिया। रविवार को रामनवमी के मौके पर मेस में कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर छात्रों का दो समूहों के बीच यहां कावेरी छात्रावास में झड़प हो गई थी । पुलिस ने बताया कि इस घटना में छह छात्र घायल हो गए हैं। हालांकि, दोनों समूहों ने दावा किया था कि दोनों पक्षों के 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं। 

क्रिप्टोकरेंसी पर कराधान को लेकर ‘एफएक्यू’ पर काम कर रही है मोदी सरकार

घटना के बारे में पूछे जाने पर जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दिल्ली का गृह मंत्री हूं। आपको यह सवाल गृह मंत्री से पूछना चाहिये जिनके अधीन दिल्ली पुलिस है ।’’ गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कावेरी छात्रावास में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दो समूहों के बीच ‘मेस’ में रामनवमी पर कथित तौर पर मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर रविवार को झड़प हो गई थी।       

ईंधन, उर्वरकों की कीमतों में इजाफे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार पर बोला हमला

comments

.
.
.
.
.