Saturday, Jun 10, 2023
-->
satyendra jain statement over corona community spread in delhi kmbsnt

दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू, केंद्र घोषणा करे- सत्येंद्र जैन

  • Updated on 6/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लगातार प्रतिदिन 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेडी की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन हम इस बात को तभी कह सकते हैं जब केंद्र सरकार इस बात का ऐलान करे। 

जैन ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड की शुरुआत तब मानी जाति है जब संक्रमित होने वाला व्यक्ति कैसे संक्रमित हो गया इस बात की जानकारी न मिले। दिल्ली में आधे से ज्यादा संक्रमण के मामले ऐसे हैं जिमने संक्रमण होने के कारण का पता नहीं चल रहा है। ऐसे में ये कह सकते हैं कि दिल्ली में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है, लेकिन इस बात को पहले केंद्र सरकार को स्वीकरा करना होगा। तभी दिल्ली सरकार भी ये बात कह सकती है। 

दिल्ली में कोरोना मामले 29000 के पार, जानिए पिछले 24 घंटों का हाल

LG आवास पर SDMA की बैठक
वहीं आज इस मामले पर उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर पहुंच चुके हैं। इस बैठक में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम केजरीवाल की ओर से भाग लेंगे। इस बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है या नहीं। 

केजरीवाल बोले- LG साहिब ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है

कम्युनिटी स्प्रेड पर बदलेगी रणनीतिो
सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि अगर प्रतिभागी विशेषज्ञों ने कहा कि यहां कम्युनिटी स्प्रेड फैला हुआ है तो हम अपनी रणनीति बदल देंगे। इस बैठक में मैं भी भाग लूंगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबियत ठीक न होने के कारण उन्होंने मुझे इस बैठक के लिए अधिकृत किया है।

कोरोना संकट: 'कम्युनिटी स्प्रेड की जद में हुई दिल्ली तो केजरीवाल सरकार बदलेगी रणनीति'

'दो सप्ताह में दिल्ली में हों सकते हैं 56 हजार से अधिक संक्रमित'
वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा है कि अगले दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार पहुंचने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। सरकार लगातार अस्पतालों में बेड्स बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 8,500-9000 बेड्स उपलब्ध हैं। आने वाले 15 दिनों में हम इनकी संख्या को बढाकर 15-17 हजार करने वाले हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.