Friday, Jun 02, 2023
-->
satyendra singh will be aap candidate from adampur against kuldeep bishnoi

कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर से AAP के उम्मीदवार होंगे सत्येंद्र सिंह

  • Updated on 10/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा में भाजपा नेता कुलदीप बिशनोई के खिलाफ आदमपुर उपचुनाव में सत्येंद्र सिंह आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार होंगे। इसका ऐलान प्रदेश के पार्टी प्रभारी सुशील गुप्ता और अनुराग ढांडा ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आदमपुर की जनता इस बार परिवारवाद को खत्म कर देगी। अबकी बार इस चुनाव में पारम्परिक परिवारों की राजनीति को आम आदमी चुनौती देगी और जीतेगी। 

RBI ने ऋण सूचना कंपनियों से आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने को कहा 

ठाकरे ने EC से कहा- CM शिंदे पहले ही शिवसेना छोड़ चुके हैं, वो दावा नहीं कर सकते

  •  

इसके साथ ही पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं से मीटिंग की और उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक की जिम्मेदारियां ली। उधर, सत्येंद्र सिंह ने आदमपुर की टिकट मिलते ही कुलदीप बिश्नोई को भी चुनौती दे डाली ही। भाजपा के पूर्व नेता रहे सत्येंद्र सिंह ने कहा कि इस बार जनता आम बिजली, पानी और रोजगार के मुद्दों पर बिश्नोई को आईना दिखाएगी। 

10 हजार लोगों ने ली बौद्ध दीक्षा, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर सियासत गर्म


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.