Monday, Sep 25, 2023
-->
savarkar-grandson-hits-back-at-owaisi-says-i-donot-think-gandhi-is-father-of-nation-rkdsnt

ओवैसी पर सावरकर के पौत्र का पलटवार, बोले- 'मैं नहीं सोचता कि गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं!'

  • Updated on 10/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा महात्मा गांधी और वीर सावरकर के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष ने अब भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। विपक्ष का आरोप है कि राजनाथ सिंह ‘इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश कर रहे हैं।’ सिंह ने मंगलवार को कहा था कि महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेजी शासन को दया याचिकाएं दी थीं। 

ओवैसी का भाजपा पर तंज, बोले - गांधी को हटाकर सावरकर को राष्ट्रपिता घोषित कर देंगे वे

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने महात्मा गांधी द्वारा से 25 जून, 1920 को सावरकर के भाई को एक मामले में लिखे गए पत्र की प्रति ट्विटर पर साझा की और आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह गांधी द्वारा लिखी गई बात को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। इस पर सावरकर के पौत्र रणजीत सावरकर ने औवेसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है, 'मैं नहीं सोचता कि गांधी भारत के राष्ट्रपिता हैं। भारत जैसे देश में एक राष्ट्र पिता नहीं हो सकता है, यहां हजारों को भुला दिया गया है।'

 लखीमपुर मामले में आरोपी आशीष का दोस्त अंकित दास गिरफ्तार, SIT की पूछताछ जारी 

वीर सावरकर हमेशा हमारे आदर्श रहेंगे, लेकिन BJP बताए भारत रत्न कब देगी : संजय राउत

ओवैसी ने कहा है कि सावरकर की ओर से पहली दया याचिका 1911 में जेल जाने के छह महीनों बाद दी गई थी और उस समय महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे। इसके बाद सावरकर ने 1913-14 में दया याचिका दी। उन्होंने कहा कि वे गलत इतिहास पेश कर रहे हैं। अगर ऐसा ही जारी रहा तो वे महात्मा गांधी को हटाकर सावरकर को देश का राष्ट्रपिता घोषित कर देंगे। सावरकर महात्मा गांधी की हत्या में आरोपी थे और यह जस्टिस जीवन लाल कपूर की जांच में पाया गया।

नरेंद्र गिरि मामले में बढ़ सकती हैं आनंद गिरि की मुश्किलें, : CBI ने पॉलीग्राफ टेस्ट की मांगी इजाजत

आर्यन खान ड्रग्स केस में नवाब मलिक के बाद शरद पवार NCB के खिलाफ खोला मोर्चा

भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने सावरकर का बचाव करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘कांग्रेस सावरकर जी का विरोध करती है जो ब्रिटिश प्रशासन के साथ कभी नहीं जुड़े और मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया। बहरहाल, कुछ लोग माउंटबेटन के घर पर नियमित रूप से रात्रिभोज करते थे।’’ भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने सावरकर के बारे में गांधी की एक टिप्पणी को उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘वह बहुत समझदार हैं। वह बहादुर हैं, वह देशभक्त हैं। मौजूदा सरकार में निहित बुराई को उन्होंने मुझसे पहले देख लिया था। वह भारत से बहुत प्रेम करने के कारण अंडमान में हैं। वह सरकार में वह बड़े पद पर आसीन रहे होते।’’ 

आजादी के बाद से सावरकर को बदनाम करने की मुहिम से परेशान RSS चीफ मोहन भागवत

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.