Sunday, May 28, 2023
-->
sbi-changes-many-things-in-banking-service

बैंकिंग सर्विस को लेकर SBI ने किए बड़े बदलाव

  • Updated on 2/29/2020

 नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक मार्च से बैंकिग सर्विसेस (Banking Service)  को लेकर एसबीआई में  बदलाव होने जा रहा है, इस संडे से मार्च 2020 शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही नया वित्‍तीय वर्ष भी शुरू होगा और कुछ बड़े नियम भी बदल रहे हैं। ये नियम एटिएम , एसबीआई, जीएसटी आदि से जुड़े हैं। आइये जानते हैं इन नियमों में बदलाव का आपके जीवन पर क्‍या असर होगा।

घुराम राजन ने अर्थव्यवस्था की सुस्ती के लिए मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

एसबीआई का खाता हो सकता है ब्‍लॉक
अगर आप एसबीआई (SBI) के ग्राहक हे तो आपके लिए जानना जरुरी है। आपको अपने खाता का  28 फरवरी तक अपने खाते का KYC कराना अनिवार्य  है। 28 फरवरी तक KYC पूरी या अपेडट न कर पाने पर खाता ब्‍लॉक हो सकता है। KYC के लिए ग्राहकों को अपना वोटर आईडी, पासपोर्ट, पेंशन भुगतान आदेश पत्र, फोन का बिल, मनरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, बैंक अकाउंट डिटेल, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल, लीज डीड या सेल अनुबंध की कॉपी या पोस्‍ट ऑफिस से जारी पहचान पत्र आदि कागजात की कॉपी बैंक में जमा कराना होगी।

शेयर बाजार में गिरावट से सीखें नुकसान से बचाव के तरीके

एटिएम से 2000 रुपए का नोट नहीं मिलेगा 
एक मार्च के बाद से आपको एटीएम (ATM) में आप 2,000 रुपए का नोट नहीं निकाल पाएंगे। अगर आपको  2000 के नोट चाहिए  तो आपको बैंक में जा कर  मिल पाएगा।  

बेहाल हुआ शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत

लॉटरी पर लागू होगा जीएसटी का नया नियम
एक मार्च की शुरुआत से ही लॉटरी (Lottery) सिस्‍टम  पर जीएसटी का नया नियम लागू होगा। इसके चलते अब लॉटरी पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा। दिसंबर 2019 में जीएसटी काउंसिल ने यह फैसला लिया गया था।

कोरोना वायरस से वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर पर पड़ सकता है 250 अरब डॉलर का प्रभाव: उद्योग मंडल

एसबीआई के एटिएम से विड्रावल का नियम बदलेगा 
मार्च से एसबीआई के एटिएम से पैसे निकालने का नया नियम लागू होगा। एसबीआई के Debit Card और Credit Card को लेकर व्‍यवस्‍था बदल जाएगी। इस संबंध में आरबीआई (Reserve Bank of India)  ने निर्देश जारी करते हुए बैंकों से कहा है कि वे भारत में एटिएम और पीऔएस पर केवल डोमेस्टिक कार्ड के यूज को ही अलॉव करें। RBI के आदेश के अनुसार इंटरनेशनल ट्रांजेक्‍शन के लिए अब अलग से परमिशन लेना होगा।

comments

.
.
.
.
.