Thursday, Mar 30, 2023
-->
sbi-gets-merge-with-five-subsidiary-banks-bill-passed-by-rajya-sabha

पांच बैंकों के साथ SBI का विलय, दुनिया के टॉप 50 बैंकों में होगा शामिल

  • Updated on 7/19/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  राज्यसभा से मंजूरी मिली है कि एसबीआई का विलय पांच अन्य बैंकों के साथ किया जाएगा। इस फैसला के साथ ही एसबीआई संपत्ति के मामले में दुनिया के 50 बैंकों में शामिल हो गया है। बैंक का टोटल कस्टमर बेस 37 करोड़ हो गया है। 

सिसोदिया का आरोप- IAS अधिकारियों पर दबाव बना रही है मोदी सरकार

राज्यसभा से विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ  बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ़ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद पूरी तरीके से शामिल हो जाएंगे। सरकार का कहना है कि इस विलय से इन बैंकों की लागत में न सिर्फ कमी आएगी बल्कि संसाधनों के उपयोग को युक्तिसंगत बनाया जा सकेगा। देश में एसबीआई की ब्रांच नेटवर्क 24,000 से ज्यादा है। बैंक के एटीएम की संख्या 60 हजार से ज्यादा है। 

रेलवे भर्ती : 70,000 अभ्यार्थियों को मोदी सरकार ने दिया दूसरा मौका

गुरुवार को इस विधेयक को राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने इसे पेश किया था। इस विलय से पहले आशंका जताई जा रही थी कि इन सभी में से छटनी की जाएगी लेकिन मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि विलय के बाद किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की गई है। वित्त मंत्री के जवाब के बाद इस विधेयक को पारित कर दिया। बता दें कि लोकसभा से इस विधेयक को पहले ही मंजूरी मिल गई है। विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के जयराम रमेश सहित कुछ सदस्यों ने एसबीआई के निजीकरण को लेकर आशंका भी जताई थी। साथ ही कई सदस्यों ने बैंकों के नियमन एंव निगरानी प्रणाली को दुरुस्त बनाए जाने की आवशक्ता पर जोर दिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.