Sunday, Apr 02, 2023
-->
sbi introduced voluntary retirement scheme for its personnel after bsnl rkdsnt

BSNL के बाद SBI ने पेश की अपने कर्मियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लागत कम करने के लिये एक स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) तैयार की है। बैंक के लगभग 30,190 कर्मचारी इस योजना के पात्र हैं। अभी (मार्च 2020 तक) एसबीआई में कर्मचारियों की कुल संख्या 2.49 लाख है, जो साल भर पहले 2.57 लाख थी। इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल भी अपने कर्मियों के लिए यह योजना ला चुकी है। इसको लेकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधता रहा है। 

रिया चक्रवर्ती के साथ मीडियाकर्मियों की धक्का-मुक्की पर बॉलीवुड हस्तियों ने की आलोचना

सूत्रों के अनुसार, बैंक ने वीआरएस योजना का मसौदा तैयार कर लिया है और निदेशक मंडल की मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है। प्रस्तावित योजना ‘दूसरी पारी टैप वीआरएस- 2020’ का लक्ष्य बैंक की लागत में कमी लाना और मानव संसाधन का अधिकतम इस्तेमाल करना है। यह योजना हर वैसे स्थायी कर्मचारियों के लिये है, जिन्होंने बैंक के साथ काम करते हुए 25 साल बिता दिये हैं या जिनकी उम्र 55 साल है। योजना एक दिसंबर को खुलेगी और फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। उसके बाद वीआरएस आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। 

ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को लेकर BJP ने दी सफाई

प्रस्तावित पात्रता शर्तों के अनुसार, बैंक में कार्यरत 11,565 अधिकारी और 18,625 कर्मचारी योजना के पात्र होंगे। बैंक ने कहा कि अनुमानित पात्र लोगों में से यदि 30 प्रतिशत ने योजना का चयन किया तो जुलाई 2020 के वेतन के हिसाब से बैंक को 1,662.86 करोड़ रुपये की शुद्ध बचत होगी। योजना चुनने वाले र्किमयों को बचे कार्यकाल का 50 प्रतिशत अथवा पिछले 18 महीने में उन्हें कुल वेतन में से जो कम होगा, उसका एकमुश्त भुगतान किया जायेगा। 

कोरोना : 10 दवा कंपनियों के खिलाफ FIR करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

इसके अलावा उन्हें ग्रेच्युटी, पेंशन, भविष्य निधि और चिकित्सा लाभ जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। हालांकि, बैंक यूनियन प्रस्तावित वीआरएस योजना के पक्ष में नहीं हैं। नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्वनी राणा ने कहा, 'एक ऐसे समय में, जब देश कोविड-19 महामारी की चपेट में है, यह कदम प्रबंधन के मजदूर विरोधी रवैये को दर्शाता है।'

‘दाऊद के व्यक्ति’ ने महाराष्ट्र के CM ठाकरे के घर पर किया फोन, बढ़ाई गई सुरक्षा

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

 

comments

.
.
.
.
.