Saturday, Dec 02, 2023
-->
sc-orders-to-center-to-take-action-on-petrol-pumps-who-cheat-customers

SC ने केंद्र को दिया ग्राहकों को लूटने वाले पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई करने का आदेश

  • Updated on 2/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पेट्रोल पंपों द्वारा ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने वालों के साथ आए दिन घटतौली की घटनाएं सुनने को मिल रही हैं। जबकि उनसे पैसा पूरे पेट्रोल का लिया जाता है। इस मामले के संज्ञान में आते ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से ऐसे पट्रोल पंपों पर कार्रवाई करने को कहा है।

दरअसल एक आम ग्राहक ने पेट्रोल पंपों की इस कारिस्तानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है और केंद्र सरकार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

याचिकाकर्ता ने पेट्रोल पंप पर माइक्रोचिप लगाकर हो रही धांधली को लेकर यह याचिका दायर की थी। मीटर में चिप लगाकर पेट्रोल पंप लाखों रुपये की कमाई करते हैं और मासूम ग्राहकों को इसकी जानकारी भी नहीं होती। पिछले कुछ दिनों में यूपी के कई पेट्रोल पंपों से इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।

  • पेट्रोल भरवाते समय इन बातों का रखे खयाल
  • मीटर पर ध्यान दें। अगर मीटर तेजी से चल रहा है तो समझ लें कि कुछ गड़बड़ है।
  • गाड़ी रिजर्व में आने से पहले ही पेट्रोल भरवा लें।
  • पेट्रोल उसी पंप से भरवाएं, जहां डिजिटल मीटर लगा हो
  • पेट्रोल पंप लोगों से पेट्रोल के पूरे पैसे वसूलते हैं, लेकिन चालाकी से उनको पूरा तेल दिया ही नहीं जाता।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.