Friday, Sep 29, 2023
-->
sc-seeks-clarification-on-communal-statements-of-nrc-coordinator-from-assam

असम में NRC पर सांप्रदायिक बयानों पर SC सख्त, मांगा स्पष्टीकरण

  • Updated on 1/6/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court of India) ने असम के राष्ट्रीय नागरिक पंजी (National civil register) के समन्यवक के कथित सांप्रदायिक बयानों के मामले में राज्य सरकार से सोमवार को स्पष्टीकरण मांगा।

प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे (Sharad Arvind Bobde), न्यायमूर्ति बी आर गवई (BR Gavai) और न्यायमूर्ति सूर्य कांत (Surya Kant) की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने राज्य राष्ट्रीय नागरिक पंजी के समन्वयक के कथित बयान की ओर पीठ का ध्यान आर्किषत किया।

भारत ने CAA, NRC को लेकर दुनिया भर के देशों से किया सम्पर्क: विदेश मंत्रालय

हितेश देव सरमा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई
इस पर पीठ ने कहा, उन्हें यह सब नहीं कहना चाहिए। आपको (असम सरकार) इसका स्पष्टीकरण देना होगा। आप जो भी चाहें बतायें। उन्हें यह सब नहीं कहना चाहिए। पीठ राज्य के राष्ट्रीय नागरिक पंजी समन्वयक हितेश देव सरमा को हटाने के लिये दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

CAA और NRC के विरोध में आगरा में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं बंद

चार सप्ताह के भीतर अपने जवाब
असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर न्यायालय में अनेक याचिकायें दायर की गयी हैं। पीठ ने इन याचिकाओं पर केन्द्र और असम सरकार को नोटिस जारी किये। इन सभी को चार सप्ताह के भीतर अपने जवाब देने हैं। पीठ ने एक अन्य याचिका पर भी सुनवाई की जिसमें कहा गया है कि असम के राष्ट्रीय नागरिक पंजी में करीब 60 बच्चों को शामिल नहीं किया गया है जबकि उनके माता पिता को नागरिक पंजी के माध्यम से नागरिकता प्रदान की गयी है।

CAA और NRC के खिलाफ कांग्रेस का शांति मार्च, समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे कमलनाथ

बच्चों को उनके माता पिता से अलग नहीं किया जायेगा
केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के वेणुगोपाल और असम सरकार की ओर से सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इन बच्चों को उनके माता पिता से अलग नहीं किया जायेगा। पीठ ने अपने आदेश में कहा कि उन बच्चों को, जिनके माता पिता को राष्ट्रीय नागरिक पंजी के माध्यम से नागरिकता प्रदान की गयी है, निरोध केन्द्र में नहीं भेजा जायेगा। इस याचिका पर भी न्यायालय ने प्रतिवादियों से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.