Friday, Mar 31, 2023
-->
SCERT to conduct state achievement survey in Delhi

दिल्ली में राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण करेगी एससीईआरटी

  • Updated on 6/24/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी) अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली में राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण(एसएएस) आयोजित करेगी। यह सर्वेक्षण कार्य अक्तूबर 2022 के अंतिम हफ्ते में 3, 5, 8 और 10वीं कक्षा के लिए किया जाएगा। सर्वेक्षण में सरकारी, सरकार द्वारा वित्त पोषित और निजी स्कूलों के छात्रों का आंकलन होगा। केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों को इस सर्वेक्षण में सर्वे नहीं किया जाएगा।

बिजनेस ब्लास्टर योजना में 4 जुलाई को स्कूलों में बनेंगी टीमें

3, 5, 8वीं और 10वीं कक्षा के लिए होगा सर्वेक्षण 
नई शिक्षा नीति 2020 में ये कहा गया है कि स्कूली शिक्षा की नियमित प्रगति के लिए राज्य उपलब्धि सर्वेक्षण एससीईआरटी द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है नवम्बर 2021 में शिक्षा मंत्रालय के निर्देशन में पूरे देश में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आयोजित किया गया था।

comments

.
.
.
.
.