Friday, Jun 02, 2023
-->
schools-should-plant-1-5-lakh-saplings-in-the-current-academic-session-directorate-of-education

मौजूदा अकादमिक सत्र में डेढ़ लाख पौधे लगाएं स्कूल : शिक्षा निदेशालय

  • Updated on 5/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने राजधानी के सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वह अकादमिक सत्र 2022-23 के दौरान अपने ईको-क्लब सदस्यों के जरिये कम से कम डेढ़ लाख पौधे लगाएं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीओई ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और कर्मचारियों से इस अभियान में हिस्सा लेने और छात्रों के साथ मिलकर नियमित तौर पर पौधों की देखभाल करने को भी कहा है।

विद्यालयी शिक्षा देगी बच्चों को देगी रोजगार : सीबीएसई

डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य 15 अगस्त 2022 तक करना होगा हासिल 
स्कूलों को भेजे गए पत्र में डीओई ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में ईको-क्लब सदस्यों के माध्यम से अकादमिक सत्र 2022-23 के दौरान डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएं, जिसमें 40 हजार पेड़ और 1.1 लाख झाड़ी शामिल हैं। निदेशालय ने कहा है कि सभी स्कूलों द्वारा खुली जगहों पर पौधारोपण का 50 प्रतिशत लक्ष्य 15 अगस्त तक हासिल कर लिया जाना चाहिए। वन विभाग द्वारा चलाई जा रही किसी भी नर्सरी से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक मुफ्त में पौधे ले सकते हैं। निदेशालय ने मौजूदा सत्र में हर स्कूल के लिए कम से कम सौ पौधे लगाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.