Friday, Jun 02, 2023
-->
schools-will-prepare-question-paper-for-9th-and-11th-cbse

9वीं और 11वीं के प्रश्न पत्र स्कूल तैयार करेंगे : सीबीएसई 

  • Updated on 9/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की दो बार टर्म परीक्षा आयोजित करेगा। जिसके लिए बोर्ड ही प्रश्न पत्र के सेट तैयार करवाता है जिन्हें स्कूलों को परीक्षा से ठीक पहले भेजा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में कहा जा रहा है सीबीएसई बोर्ड ही 9वीं व 11वीं परीक्षा के प्रश्न पत्र बनाकर स्कूलों को भेजेगा।

NIRF रैंकिंग कॉलेज श्रेणी में मिरांडा टॉप

बोर्ड ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर को बताया फेक 
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने वीरवार को कहा कि वायरल हो रही खबर फेक है। 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल ही प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। इस परीक्षा में बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वह जानकारी के लिए केवल सीबीएसई की वेबसाइट पर ही भरोसा करें। क्योंकि परीक्षा व स्कूल संबंधी हर जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाती है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.