Monday, Dec 11, 2023
-->
scindia-said-gofirst-s-bankruptcy-proceedings-are-not-a-good-thing-for-the-aviation-sector

सिंधिया बोले- गो फर्स्ट की दिवाला कार्यवाही विमानन क्षेत्र के लिए अच्छी बात नहीं

  • Updated on 5/18/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि किफायती एयरलाइन गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला कार्यवाही का शुरू होना देश के विमानन क्षेत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।

सिंधिया ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि नागर विमानन मंत्रालय जल्द से जल्द गो फर्स्ट की उड़ानों की बहाली चाहता है। उन्होंने गो फर्स्ट की दिवाला कार्यवाही से संबंधित एक सवाल पर कहा, “यह निश्चित रूप से नागर विमानन क्षेत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।”

वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट ने स्वैच्छिक रूप से दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में लगाई थी जहां से उसे मंजूरी भी मिल गई है। एनसीएलटी ने इस मामले में समाधान पेशेवर भी नियुक्त कर दिया है।

गो फर्स्ट की समस्या पर सिंधिया ने कहा, “हर कंपनी को अपनी समस्याओं का समाधान खुद करना होता है। जहां तक मंत्रालय की बात है तो हम कंपनियों की मदद करने के अपने संकल्प में काफी दृढ़ हैं।” नकदी संकट में फंसी गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद चल रही हैं और उनका निलंबन 26 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.