Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sebi-changes-cyber-security-for-kyc-registration-agencies

SEBI ने KYC पंजीकरण एजेंसियों के लिए साइबर सुरक्षा व्यवस्था में किए बदलाव ​​​​​​​

  • Updated on 5/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने सोमवार को केवाईसी (अपने ग्राहक को जाने) पंजीकरण एजेंसियों की साइबर सुरक्षा और साइबर हमले से निपटने की क्षमता से संबंधित रूपरेखा में बदलाव किये। इसके साथ उन्हें एक वित्त वर्ष में कम-से-कम दो बार व्यापक साइबर लेखा परीक्षण का निर्देश दिया गया है। 

CM आवास के बाहर तोड़फोड़ पर स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में शेयर की जाए: हाई कोर्ट 

 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि साइबर लेखा परीक्षा के साथ सभी केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों (केआरए) को निर्देश दिया गया है कि वे सभी संबंधित साइबर सुरक्षा संबंधी दिशानिर्देशों और समय-समय पर जारी किए गये नोटिस के अनुपालन को प्रमाणित करने के लिये प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी का इस बाबत बयान जमा करेंगी। संशोधित ढांचे के तहत केआरए को कामकाज के लिहाज से संवेदनशीलता के आधार पर महत्वपूर्ण संपत्तियों को चिन्हित और वर्गीकरण करना होगा। 

राहुल गांधी की मोदी सरकार पर निशाना- नोटबंदी की एकमात्र सफलता अर्थव्यवस्था का ‘डूबना’ है 

सेबी के अनुसार, केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों को सर्वर, नेटवर्क प्रणाली, सुरक्षा उपकरणों और अन्य सूचना प्रौद्योगिकी प्रणालियों की नियमित आधार पर जांच करने की जरूरत होगी ताकि सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशीलता का पता लगाया जा सके तथा जरूरी कदम उठाये जा सकें। साथ ही उन्हें एक वित्त वर्ष में कम-से-कम दो बार व्यापक साइबर लेखा परीक्षण का निर्देश दिया गया है। बाजार नियामक ने कहा कि नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से अमल में आएगी।

पंजाबी गायक मूसेवाला के पिता ने CM मान को लिखा शिकायती पत्र, पंजाब के DGP ने दी सफाई

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.