Friday, Dec 08, 2023
-->
sebi president madhavi puri buch appeared before parliament committee rkdsnt

संसद समिति के समक्ष पेश हुईं SEBI अध्यक्ष माधवी पुरी

  • Updated on 4/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेबी अध्यक्ष माधवी पुरी बुच मंगलवार को पूंजी बाजार से संबंधित नियामकीय मुद्दों के संदर्भ में वित्त मामलों की संसदीय स्थायी समिति के समक्ष पेश हुई। सूत्रों के अनुसार, बुच से हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) घोटाले के बारे में भी पूछताछ की जा सकती है। 

हरियाणा विधानसभा ने की चंडीगढ़ को लेकर पंजाब की AAP सरकार के कदम की निंदा

  •  

लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, पूर्व वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में समिति ने, आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ), अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों और वैकल्पिक निवेश कोष से संबंधित नियामकीय मुद्दों पर विचार करने के लिए बुच को बुलाया है। 

भाजपा सरकार चुनावों को टालने के लिए तीनों निगमों को एक करने का कदम उठा रही : विपक्ष 

समिति के सदस्यों ने कहा कि वे एनएसई घोटाले में सेबी द्वारा की जा रही जांच के बारे में जानना चाहेंगे जिसमें पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और रवि नारायण सहित इसके कई शीर्ष अधिकारियों की जांच की जा रही है। 

चंडीगढ़ को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने खोला मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा

सिन्हा ने कहा था कि बुच को संसदीय समिति ने हाल की अस्थिरता और नकदी के अशांत प्रवाह में बाजार के व्यवस्थित कामकाज पर विचार करने के लिए बुलाया है। संसदीय समिति के साथ पिछले सप्ताह 30 मार्च को हुई बैठक के बाद सेबी के अधिकारियों की यह दूसरी बैठक है। 

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने खरीदी Twitter की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी


 

comments

.
.
.
.
.