Tuesday, Oct 03, 2023
-->
second-teaser-of-film-sridevi-bungalow-released

फिल्म श्रीदेवी बंगलो के दूसरे टीजर में बेहद रोमांटिक दिखीं प्रिया प्रकाश

  • Updated on 3/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने नैनों से जादू बिखेरने वाली प्रिया प्रकाश वारियर फिल्म श्रीदेवी बंगलो को लेकर खबरों में हैं। इस फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज किया जा चुका है। 18 सेकेंड के इस टीजर में प्रिया बेहद ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।

जुनैद फिल्मों से ज्यादा रंगमंच में रुची रखते हैं: आमिर खान

टीजर में वह अभिनेता प्रियांशु चटर्जी से कह रही हैं- तुम्हें पता है कि कितने लोगों ने मुझे प्रपोज किया है? पर उनमें से किसी में भी वो बात नहीं, बस तुम्हारी आंखों में मुझे वो प्यार दिखता है। हालांकि इस टीजर को लोगों की कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है, लेकिन लोग प्रिया के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।

दंगल गर्ल ने #MeToo पर किया बड़ा खुलासा, कही ये चैंकाने वाली बात

मालूम हो कि यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के पहले टीजर में बाथटब का एक सीन दिखाया गया है, जिसे दिवंगत श्रीदेवी की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने फिल्म के निर्माताओं को इस बाबत लीगल नोटिस भी भेजा है।

जबकि फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म का अभिनेत्री श्रीदेवी के जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। फिल्म में श्रीदेवी नाम जरूर यूज किया गया है, जोकि बेहद कॉमन नाम है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.